तेजी से वजन घटाने का आसान तरीका: हेल्दी डाइट के साथ अपनाएं 2 आदतें

1 Sep 2025

Photo: AI-generated

दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ प्रॉब्लम इस समय मोटापा बन चुकी है, WHO के अनुसार,करीबन 2.5 अरब लोग ओवरवेट और 89 करोड़ मोटापा का शिकार हैं.

Photo: AI-generated

वजन घटाने और मोटापे से छुटकारा पाने के लिए लोग काफी कुछ करते हैं, लेकिन आसानी से वेट लॉस नहीं होता है. इस बीच स्पेस में हुई नई रिसर्च के मुताबिक, अपनी दो आदतों से तेजी से वजन कम किया जा सकता है.

Photo: AI-generated

बार्सिलोना इंस्टिट्यूट फॉर ग्लोबल हेल्थ की नई रिसर्च में सामने आया है कि वजन घटाने में क्या खाते हैं से ज्यादा मायने रखता है आप कब खाते हैं. लुसियाना पोंस-मुज्जो ने स्पेन में 5 साल तक 7,000 लोगों पर ये स्टडी की है.

Photo: AI-generated

जल्दी ब्रेकफास्ट और लंबे समय तक फास्टिंग ही वेट लॉस करने में अहम रोल निभाते हैं. रिसर्च में सामने आया है कि जो लोग 8:30 बजे से पहले नाश्ता करते थे, उनका BMI कम पाया गया.

Photo: AI-generated

जो लोग डिनर और अगले दिन के ब्रेकफास्ट के बीच पूरे 12 घंटे का फास्ट रखते थे, उनका वजन भी कंट्रोल में रहा. इसे क्रोनोन्यूट्रिशन कहते हैं, जिसका मतलब होता है कि खाने का टाइम आपकी बॉडी की बायोलॉजिकल घड़ी के हिसाब से हो.

Photo: AI-generated

ब्रेकफास्ट से मेटाबॉलिज्म तेज होता है और शुगर लेवल भी बैलेंस रहता है,जब आप लेट डिनर करते हैं तो उससे फैट जमा होने लग सकता है. इसलिए जल्दी नाश्ता और 12–13 घंटे का ओवरनाइट फास्ट वजन घटाने का आसान तरीका है.

Photo: AI-generated

स्टडी में पाया गया कि मील टाइमिंग से 3–4 प्रतिशत तक वजन कम किया जा सकता है, सबसे खास बात ये है कि ये  डाइटिंग की तरह स्ट्रिक्ट नहीं है. मगर हेल्दी और आसानी से फॉलो किया जा सकता है.

Photo: AI-generated

रात का खाना 7 बजे तक और अगला नाश्ता सुबह 7–8 बजे तक कर लेते हैं तो इससे आपका मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है और आप  स्नैकिंग करने से भी बच जाते हैं.

Photo: AI-generated

अगर आप वजन घटाने के लिए स्ट्रिक्ट डाइटिंग से बचना चाहते हैं तो सिर्फ अपने खाने का टाइम बदलकर भी वेट लॉस कर सकते हैं.

Photo: AI-generated