शादी की खरीदारी शुरू करने से पहले नोट करें ये टिप्स, सस्ते में होगी शॉपिंग

03 Nov 2025

आजतक लाइफस्टाइल डेस्क

देवउठनी एकादशी के साथ ही शुभ कार्यों की शुरुआत हो जाती है. शादी, मुंडन, जनेऊ और गृह प्रवेश की तिथि बनने लगती है.

Credit: AI Image

बात करें शादी की तो इसकी तैयारियां कपड़ों की खरीददारी के साथ शुरू होती है.

Credit: AI Image

आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आपकी शादी की खरीदारी आसान और सस्ती हो जाएगी.

Credit: AI Image

सबसे पहली बात शादी की खरीदारी के लिए कभी भी अकेले न जाएं. किसी अनुभवी को अपने साथ लेकर जाएं. कपड़े खरीदने में आसानी होगी.

Credit: AI Image

खरीदारी शुरू करने से पहले इस बात का फैसला कर लें कि आप किस के लिए शॉपिंग करने जा रहे हैं. उस हिसाब से ही दुकान पर जाएं.

Credit: AI Image

शादी की खरीदारी शुरू करने से पहले एक बजट जरूर बना लें. यह भी तय कर लें कि किस ड्रेस पर कितना खर्च करना है.

Credit: Freepik

खरीदारी करने से पहले आपको कैसी ड्रेस चाहिए, ये जरूर निश्चय कर लें. एक बार ऑनलाइन ड्रेस चेक कर लें, जो पसंद आए बाजार में उसे ढूंढने की कोशिश करें.

Credit: AI Image

शादी की खरीदारी पूरी करने के बाद एक बार ड्रेस, गहने, चुन्नी और सैंडल को पहनकर जरूर देखें. ताकि किसी तरह का बदलाव करना हो तो समय रहते कर सकें.

Credit: AI Image