28 October 2025
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क
भारत में शादी का सीजन शुरू होते ही बाजार में तैयारियों की रौनक दिखाई देने लगती है.
Credit: Pexels
हर परिवार चाहता है कि उनकी शादी सबसे खास और यादगार हो. लेकिन इसी चाहत में कई बार बजट जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है.
Credit: Pexels
अगर आप चाहें तो थोड़ी प्लानिंग और स्मार्ट टिप्स अपनाकर शादी का खर्च काफी हद तक कम कर सकते हैं.
Credit: Pexels
शादी में फोटोग्राफर को ना बुलाकर घर के किसी मेंबर को जिम्मेदारी दे दें. बस सारी फोटोज को एक पेन ड्राइव में सेव करते जाएं.
Credit: Pexels
आजकल ढेर सारे ऑनलाइन प्लेटफार्म हैं जिनके टेम्पलेट इस्तेमाल कर कार्ड या वीडियो वाला कार्ड बनाकर सभी को भेज सकते हैं. इससे प्रिंटिंग कार्ड का खर्च बच जाएगा.
Credit: Pixabay
मेंहदी पर भी हजारों रुपये खर्च करने के बजाय अपनी जान पहचान के लोगों से लगवा सकती हैं.
Credit: Pixabay
अगर आपकी सोशल मीडिया पर अच्छी रिच है, तो आप किसी मेंहदी आर्टिस्ट के साथ कोलेब भी कर सकती हैं.
Credit: Pexels
घर में पड़े लाइट्स और दुप्पटे जैसी चीजों से आप घर को आसानी से खुद सजा सकती हैं.
Credit: Facebook