सोने से पहले बस कर लें ये एक काम, बिना 1 रुपये खर्च किए आएगी गहरी नींद!

8 Sep 2025

Photo: AI-generated

क्या आप हर रात थकान के बावजूद जल्दी सो नहीं पाते और बार-बार पलकों को बंद करने के बावजूद नींद नहीं आती? अगर हां, तो आपके लिए एक बेहद आसान और सस्ता तरीका है, जिसे अपनाने के लिए आपको एक भी रुपया खर्च करने की जरूरत नहीं.

Photo: AI-generated

अगर आप चैन से सोना चाहते हैं, लेकिन रातभर आपको नींद नहीं आती है. इसकी वजह से सुबह आपको उठने में दिक्कत होती है और पूरा दिन थकान रहती है.

Photo: AI-generated

ऐसे में आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, बल्कि सोने से पहले बस आपको एक देसी तरीका अपनाना है. इसे आपको अपने रूटीन में शामिल कर लेना है, जिससे आपको बहुत आराम मिलेगा.

Photo: AI-generated

रोज रात को सोने से पहले आपको अपने पैरों को अच्छी तरह से धोना है, इससे आपके पूरे शरीर और दिमाग को आराम मिलेगा और जल्दी नींद आ जाएगी.

Photo: AI-generated

दिनभर की दौड़-धूप, काम का तनाव और मांसपेशियों की थकान पैरों में जमा हो जाती है.इसलिए पैरों को धोने से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है, जिससे नींद जल्दी आती है.

Photo: AI-generated

आप चाहें तो हल्का गुनगुना पानी या हर्बल सोप का इस्तेमाल कर सकते हैं,जिससे पैरों की सफाई के साथ-साथ आराम और रिलैक्सेशन भी मिलेगा.

Photo: AI-generated

जब नींद पूरी होती है तो आप सुबह तरोताजा और एनर्जेटिक फील करते हैं. बच्चों और बड़ों दोनों के लिए ये तरीका बेहतर है और इसे रूटीन में शामिल करना उतना ही आसान है.

Photo: AI-generated

आयुर्वेद के अनुसार, सोने से पहले पैरों को धोने से बॉडी का टेम्परेचर कंट्रोल रहता है और वात-पित्त दोष शांत होते हैं. इससे नींद जल्दी आती है और गहरी और आरामदायक होती है.

Photo: AI-generated

आयुर्वेद में बताया गया है कि सोने से पहले पैरों को धोने से ब्लड सर्कुलेशन सुधारता है और शरीर की गर्मी और थकान दूर होती है. मन और शरीर दोनों को ही आराम मिलता है.

Photo: AI-generated