26 Jan 2026
Photo: ITG
हर माता-पिता की यही चाहते हैं कि उनका बच्चा न सिर्फ साहसी और आत्मनिर्भर बने, बल्कि अपने देश से भी गहरा जुड़ाव महसूस करे.
Photo: Pexels
इसी सोच के साथ जब बच्चे का नाम रखने की बात आती है, तो कई माता-पिता ऐसे नाम चुनना पसंद करते हैं जिनमें वीरता, आजादी, साहस और देशभक्ति की झलक हो.
Photo: Pexels
अगर आपके घर भी नन्हे शहजादे या शहजादी का जन्म हुआ है और आप चाहते हैं कि उसका नाम भारत की मिट्टी, संस्कार और गौरवशाली इतिहास से जुड़ा हो, तो उनका नामकरण करने के लिए गणतंत्र दिवस से बेहतर मौका और क्या हो सकता है.
Photo: Pexels
आज गणतंत्र दिवस 2026 के खास मौके पर हम आपके लिए बेबी बॉयज और बेबी गर्ल्स के 10 दमदार नामों की खास लिस्ट लेकर आए हैं, जो भारत की शान, परंपराओं और देशभक्ति की भावना को सलाम करते हैं.
Photo: PTI
वीर: अगर आपके घर नन्हे राजकुमार का जन्म हुआ है तो आप उसे 'वीर' नाम दे सकते हैं. इस नाम का मतलब बहादुर और साहसी व्यक्ति होता है.
Photo: Pexels
सरोजिनी: आपकी नन्ही राजकुमारी के लिए महान कवयित्री और स्वतंत्रता सेनानी सरोजिनी नायडू से प्रेरित नाम 'सरोजिनी' परफेक्ट हो सकता है. इसका अर्थ सुंदर, सशक्त और आत्मविश्वासी महिला होता है.
Photo: Pixabay
आजाद: आप अपने बेटे को ‘आजाद’ नाम दे सकते हैं, जिसका मतलब मुक्त और स्वतंत्र होता है. ये नाम आजादी की भावना और बेखौफ सोच का प्रतीक है. कमला: ये नाम कमला नेहरू से जुड़ा हुआ है. इसका मतलब होता कोमल लेकिन मजबूत स्वभाव वाली महिला होता है, जो नारी शक्ति और धैर्य का प्रतीक मानी जाती है.
Photo: Pexels
जय: आपके बेटे के लिए जय नाम बढ़िया साबित हो सकता है. इस नाम का मतलब विजय और सफलता होता है. ये जीत और आगे बढ़ने के जज्बे को दिखाता है. इंदिरा: भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से प्रेरित ये नाम आपकी बेटी को मजबूत बना सकता है. इसका मतलब प्रेरणादायक, आत्मनिर्भर और नेतृत्व करने वाला व्यक्तित्व होता है.
Photo: Pexels
शौर्य: अगर आप चाहते हैं कि आपके बेटे में वीरता और बहादुरी आए तो आप उसे ‘शौर्य’ नाम दे सकते हैं. ये नाम साहस और आत्मविश्वास को दर्शाता है. रानी: ये नाम रानी लक्ष्मीबाई की वीरता का प्रतीक है. इसका मतलब साहसी और शक्तिशाली महिला होता है, जो हर परिस्थिति में डटकर खड़ी रहती है.
Photo: Pexels
भगत: इसका मतलब समर्पित व्यक्ति होता है. ये नाम शहीद भगत सिंह से प्रेरित है और त्याग व दृढ़ता का प्रतीक माना जाता है. कनक: ये नाम असम की वीर स्वतंत्रता सैनानी कनकलता बरुआ से प्रेरित है. इसका अर्थ होता है कीमती, बहुमूल्य और दृढ़ सोच वाली महिला, जो साहस और बलिदान का प्रतीक है.
Photo: Pexels