23 Jan 2026
Photo: ITG
बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती को समर्पित होता है. इस पर्व पर ज्ञान, बुद्धि, विद्या, संगीत और वाणी की देवी मानी जाने वाली मां सरस्वती की पूजा की जाती है.
Photo: ITG
यही वजह है कि इस दिन बच्चे का नामकरण करना बेहद शुभ माना जाता है. अगर 2026 में आपके घर नन्हा मेहमान आया है या आने वाला है, तो आप बसंत पंचमी पर उसका नाम करण कर सकते हैं.
Photo: Pixabay
बसंत पंचमी के मौके पर बच्चे का मां सरस्वती से जुड़ा नाम रखना उसके उज्ज्वल भविष्य का प्रतीक बन सकता है. ऐसे में आज हम आपको लड़के और लड़कियों के ऐसे नाम बताने वाले हैं, जो मां सरस्वती से प्रेरित हैं.
Photo: Pixabay
इन नामों का मतलब बहुत खास है. इसके साथ ही ये सुनने में बहुत ट्रेंडी और मॉडर्न भी लगते हैं. चलिए जानते हैं कुछ ऐसे नाम जो आपके बच्चे के लिए परफेक्ट चॉइस साबित हो सकते हैं.
Photo: Pexels
1. वाणी: लिस्ट में पहला नाम वाणी है. वाणी का मतलब बोलने की शक्ति होता है. ये नाम मां सरस्वती का ही एक स्वरूप है. माना जाता है कि वाणी नाम की बच्ची स्पष्ट बोलने वाली और बहुत आत्मविश्वासी होती हैं.
Photo: Pexels
2. सारस्वत: अगर आप अपने बेटे को मां सरस्वती से प्रेरित नाम देना चाहते हैं तो सारस्वत परफेक्ट है. इसका मतलब मां सरस्वती का भक्त होता है. ये नाम ज्ञान और विद्या से जुड़े व्यक्ति का प्रतीक माना जाता है. पढ़ाई और सीखने में रुचि रखने वाले बच्चों के लिए यह नाम शुभ होता है.
Photo: Pexels
3. विदुषी: विदुषी संस्कृत भाषा से लिया गया एक नाम है, जिसका मतलब ज्ञानी और बुद्धिमान स्त्री होता है. ये नाम शिक्षा और समझदारी का प्रतीक है. आपकी नन्ही राजकुमारी के लिए ये बहुत अच्छा साबित हो सकता है. 4. ज्ञानेश: ज्ञानेश का मतलब ज्ञान का स्वामी होता है. देवी सरस्वती से प्रेरित ये नाम बुद्धिमत्ता और समझदारी का प्रतीक है. इस नाम का अर्थ ही बताता है कि बच्चा ज्ञान के मार्ग पर आगे बढ़े.
Photo: Pexels
5. श्रुति: आप अपनी बेटी को श्रुति नाम भी दे सकते हैं. श्रुति नाम का मतलब पवित्र ध्वनि या वेदों का ज्ञान होता है. ये नाम संगीत और ज्ञान से जुड़ा है. 6. वेदांश: वेदांश भी देवी सरस्वती से प्रेरित नाम है. इसका मतलब वेदों का एक अंश होता है. ये नाम भारतीय संस्कृति और शास्त्रों से जुड़ा है.
Photo: Pexels
7. मेधा: आपकी बेटी को देवी सरस्वती के करीब रखने का काम मेधा नाम भी कर सकता है. इसका मतलब बुद्धि और स्मरण शक्ति होता है. मां सरस्वती का आशीर्वाद इस नाम से जुड़ा माना जाता है. 8. वागीश: अपने बेटे को आप वागीश नाम भी दे सकते हैं. इसका मतलब वाणी का स्वामी होता है. वागीश मां सरस्वती का खास नाम माना जाता है.
Photo: Pexels
9. स्वरा: अगर आप देवी सरस्वती और संगीत से जुड़ा नाम अपनी बेटी को देना चाहते हैं तो स्वरा बेस्ट हो सकता है. इसका मतलब संगीत की धुन या सुर होता है. ये नाम आजकल काफी ट्रेंड में भी है.
Photo: Pexels
10. कव्यांश: इस लिस्ट में आखिरी नाम कव्यांश है, जिसका अर्थ कविता का हिस्सा होता है. ये नाम रचनात्मकता और कला से जुड़ा है.
Photo: Pexels