महंगे शैंपू नहीं! इस देसी नुस्खे में छिपा है ट्विंकल खन्ना के घने-काले बालों का राज

01 Sep 2025

Photo: Instagram/@twinklerkhanna

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की पत्नी और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना  51 वर्षीय की उम्र में भी बहुत ही फिट और हेल्दी हैं. 

Photo: Instagram/@twinklerkhanna

उनकी टोंड फिगर, कमाल की स्किन और घने बालों को देखकर सभी के दिमाग में एक सवाल जरूर उठता कि आखिर ट्विंकल के बालों और फिटनेस का राज क्या है? 

Photo: Instagram/@twinklerkhanna

अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो ट्विंकल ने हाल ही में  वोग इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में अपने पसंदीदा हेयरकेयर तरीके शेयर किए. 

Photo: Instagram/@twinklerkhanna

ट्विंकल ने DIY हेयर ट्रीटमेंट्स और अपनी मां डिंपल कपाड़िया से सीखे नेचुरल नुस्खों के बारे में बताया. एक्ट्रेस अपने बालों को घना और हेल्दी रखने के लिए बीयर और दही का इस्तेमाल करती थीं.

Photo: Instagram/@twinklerkhanna

ट्विंकल ने कहा, 'मैं अपने स्कैल्प का ख्याल ऐसे रखती हूं जैसे वो एक फ्रिज हो और उसमें सब कुछ रखा जाता है. मैं अपने बालों के लिए बीयर, दही, अंडे जैसी चीजों का इस्तेमाल करती हूं.'

Photo: Instagram/@twinklerkhanna

ट्विंकल ने बताया कि उन्होंने ये उनकी मां डिंपल कपाड़िया से सीखा है. उनके मुताबिक ये तरीका उनके बालों को हेल्दी बनाने का काम कर रहा है.

Photo: Instagram/@twinklerkhanna

बता दें, बालों की देखभाल करने के लिए बीयर का इस्तेमाल करना एक मशहूर तरीका है क्योंकि ये बालों को चमक और घनापन देती है

Photo: Instagram/@twinklerkhanna

दही भी एक नेचुरल इंग्रेडिएंट है जो बालों को कंडीशन करके सॉफ्ट और हेल्दी बनाती है.

Photo: Instagram/@twinklerkhanna

अगर आप भी अपने बालों को घना और चमकदार बनाना चाहते हैं तो ट्विंकल खन्ना का ये DIY हेयर मास्क लगा सकते हैं.

Photo: Instagram/@twinklerkhanna