18 Nov 2025
Credit: Credit Name
अपनी बेटी के लिए नाम चुनना हर मम्मी-पापा के लिए बहुत खास पल होता है. आज कल लोग अपने बच्चों को ऐसा नाम देना चाहते हैं जो बोलने में आसान हो.
Photo: AI Generated
माता-पिता की इच्छा होती है कि बोलने में आसान और छोटा होने के साथ ही नाम मीनिंगफुल और ट्रेंडी भी हो. ऐसे में वे अपनी नन्ही राजकुमारी को नाम देने से पहले बहुत रिसर्च करते हैं.
Photo: AI Generated
अगर आप भी चाहते हैं कि नाम छोटा हो, याद रखने में आसान हो, लेकिन उसका मतलब गहरा और सुंदर भी हो. तो हम आपके लिए लड़कियों के कुछ ट्रेंडी नाम लाए हैं.
Photo: AI Generated
ये नाम चार अक्षरों के हैं, जो ये मॉडर्न, सिंपल और स्टाइलिश होने के साथ ही मीनिंगफुल भी हैं. चलिए जानते हैं.
Photo: AI Generated
1. कीरा: कीरा का मतलब 'रोशनी की किरण' होता है. ये नाम उन बच्चियों के लिए एकदम सही है. ये छोटा, प्यारा और बहुत ही पॉजिटिव नाम है. 2. अन्वी: अन्वी का मतलब है दयालुता और शांति होता है. इसमें सुकून और बैलेंस दोनों झलकते हैं. अगर आप चाहते हैं कि आपकी बेटी शांत, समझदार और सॉफ्ट नेचर वाली बने, तो ये नाम बहुत खूबसूरत है.
Photo: AI Generated
3. रीवा: रीवा का अर्थ बहता पानी होता है. ये नाम सुनने में बहुत मीठा लगता है और जीवन की निरंतरता और बदलाव को दर्शाता है. 4. निवा: निवा का मतलब है 'बर्फ जैसी सफेद' यानी बिल्कुल साफ, पवित्र और शांत. ये नाम सादगी और बैलेंस का प्रतीक है.
Photo: AI Generated
5. ईशा: ईशा संस्कृत से लिया गया नाम है, जिसका अर्थ है शासक देवी है. इसमें ताकत, करुणा और दिव्यता तीनों झलकते हैं. 6. न्यासा: न्यासा का अर्थ लक्ष्य या उद्देश्य होता है. ये नाम उन पैरेंट्स के लिए परफेक्ट है जो चाहते हैं कि उनकी बेटी बड़े सपने देखे और उन्हें पूरा करे.
Photo: AI Generated
7. काया: काया का मतलब 'सार' या 'जीवन शक्ति' होता है. ये नाम बहुत सॉफ्ट और मॉडर्न लगता है. ये आपकी बच्ची को पॉजिटिव पर्सनालिटी देता है. 8. सारा: सारा का मतलब राजकुमारी होता है. ये नाम हर दौर में खूबसूरत लगता है. ये नाम छोटा होने के साथ ही राजसी ठाठ-बाठ भी जोड़ता है.
Photo: AI Generated
9. तिया: तिया का मतलब पक्षी होता है. ये नाम एक फ्री-स्पिरिटेड बच्ची के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. 10. आन्या: आन्या का मतलब सुंदरता है. ये नाम जितना आसान है, उतना ही खूबसूरत भी होता है. इसमें ग्रेस, सादगी और प्यारा सा ग्लो तीनों शामिल हैं.
Photo: AI Generated