आने वाले 10 सालों में भी ट्रेंड करेंगे ये 10 Baby Girl Names! ये रखें अपनी बेटी का नाम

10 Sep 2025

Photo: AI generated

जब बच्चे का नाम रखने की बात आती है, तो सभी माता-पिता चाहते हैं कि नाम खास हो. ऐसे में पेरेंट्स अपने लाडले बच्चों का नाम बड़ा सोच-समझकर रखते हैं.

Photo: AI Generated

वो ऐसे नाम रखते हैं जिनका मतलब बहुत खास हों, सुनने में हमेशा अच्छे लगें और आज के समय में मॉडर्न भी लगें. 

Photo: AI Generated

पिछले कुछ सालों से एक नया ट्रेंड देखा जा रहा है, जो माता-पिता फॉलो कर रहे हैं. वे ऐसे नाम रख रहे हैं जो पारंपरिक भी हों और साथ ही मॉडर्न भी लगें. 

Photo: Freepik

इसके साथ ही कुछ माता-पिता छोटे, आसान और मीनिंगफुल नाम पसंद कर रहे हैं. अगर आप भी उन माता-पिताओं में से हैं जो अपनी बेटी के लिए ट्रेंडी नाम ढूंढ रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है.

Photo: AI Generated

आज हम आपके लिए कुछ ऐसे बेबी गर्ल नेम्स लाए हैं, जो बेबीसेंटर इंडिया के अनुसार इस समय भारत में सबसे ज्यादा फेमस हैं. चलिए जानते हैं.

Photo: AI Generated

आध्या- 'आध्या' देवी दुर्गा का एक नाम है, जो   दिव्य शक्ति का प्रतीक माना जाता है. अदिति- हिंदू पुराणों के मुताबिक अदिति 'देवताओं की माता' के रूप में जानी जाती हैं, जो असीमता और सृष्टि का प्रतीक हैं.

Photo: AI Generated

आरणा- 'आरणा' नाम भी इन दिनों बहुत ट्रेंड में है. इसका अर्थ नदी या लहर होता है.  ये नाम ताजगी और नेचुरल ब्यूटी का प्रतीक है. धृति- 'धृति' आनंद और आंतरिक साहस का प्रतीक है. ये नाम सकारात्मकता को दर्शाता है.

Photo: AI Generated

ध्वनि- आपकी बेटी को ध्वनि नाम जमाने में कदम से कदम चलने में खूब मदद करेगा. इसका अर्थ स्वर होता है, जिसे अक्सर संगीत से जोड़ा जाता है. आयरा- ये एक काव्यात्मक नाम है, जिसका मतलब आंखों से परे होता है. ये गहराई और आश्चर्य का प्रतीक है.

Photo: AI Generated

ईशा- ये देवी दुर्गा का एक और शक्तिशाली नाम है, जो ऊर्जा और स्त्रीत्व का प्रतीक है और इन दिनों बहुत ट्रेंड में है. काश्वी- काश्वी बहुत ट्रेंडी नाम है, जिसका मतलब  प्रकाशमान या चमकता हुआ होता है.

Photo: AI Generated

मीरा- इस लिस्ट में मीरा भी शामिल है. ये एक शादार नाम है जिसका अर्थ समृद्ध होता है. ये संत-कवि मीराबाई से भी जुड़ा है. मेधा- मेधा भी आपकी बेटी के लिए अच्छा साबित होगा. इसका अर्थ बुद्धिमत्ता या ज्ञान का प्रतीक होता है. 

Photo: AI Generated