25 Sep 2025
Photo: Pixabay
क्या आप भी अपने हनीमून के लिए खास डेस्टिनेशन खोज रहे हैं? आज हम बताएंगे कि आप अपने हनीमून को खास बनाने के लिए भारत की किन जगहों को चुन सकते हैं.
Photo: Pixabay
लक्षद्वीप आइलैंड्स एक ड्रीम हनीमून डेस्टिनेशन बन सकता है, जहां आपको रिलैक्स, रीचार्ज और रोमांस फील हो सकता है.
Photo: Pixabay
गोवा एक ऐसा हनीमून डेस्टिनेशन है जो कभी पुराना नहीं होता. सालभर इंडियन और इंटरनेशनल टूरिस्ट्स से भरा रहता है.
Photo: Pixabay
दार्जिलिंग हनीमून डेस्टिनेशन बन सकता है जो नेचर-लवर्स के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां की वादियां, चाय के बागानों से ढकी पहाड़ियां और ताजी, साफ हवा आपको सुकून दे सकती है.
Photo: Pixabay
राजस्थान के जैसलमेर की रेत में रोमांस बसता है. थार रेगिस्तान की फैली हुई रेत, दूर-दूर तक नजर आने वाले सैंड ड्यून्स, टेंट्स और कैम्पफायर की सेटिंग, ये मिलकर माहौल बनाते हैं जो कपल्स के लिए परफेक्ट बन सकते हैं.
Photo: Pixabay
कूर्ग कर्नाटक में मौजूद, आपके लिए एक बेहद खूबसूरत हनीमून डेस्टिनेशन बन सकता है, खासकर अगर आप और आपके पार्टनर को नेचर पसंद है.
Photo: Pixabay