हल्दी गुणों से भरपूर होती है. यह ना केवल खाने का स्वाद बढ़ाती है बल्कि इसमें हीलिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं.
PC: AI/Getty
हल्दी शरीर से टॉक्सिंस को बाहर निकालती है और लिवर, हट हेल्थ और आपकी स्किन को साफ करने में भी मदद करती है.
PC: AI/Getty
हल्दी में सक्रिय यौगिक कर्क्यूमिन होता है जो वजन घटाने में सहायक माना जाता है. इसमें सूजनरोधी और एंटीऑक्सिडेंट गुण होते हैं.
PC: AI/Getty
ये गुण पुरानी सूजन कम करने में मदद कर सकती है जो अक्सर वजन बढ़ने से जुड़ी होती है. हालांकि इसके साथ ही आपको हेल्दी और बैलेंस डाइट का भी सेवन करना चाहिए, तभी आपका वजन कंट्रोल होगा.
PC: AI/Getty
इसके अलावा हल्दी मेटाबॉलिज्म को बढ़ावा देने, फैट को टूटने में मदद करने और फैट के जमा होने से रोकने में मदद करती है.
PC: AI/Getty
मेटाबॉलिज्म तेज होने के कारण आपका शरीर दिन भर में अधिक कैलोरी जलाता है जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है.
PC: AI/Getty
यह पाचन में भी सहायता करती है और ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करती है जिससे भूख और लालसा कम होती है.
PC: AI/Getty
हेल्थलाइन के अनुसार, 2022 की एक रिपोर्ट में पाया गया कि कर्क्यूमिन प्राकृतिक यौगिक है जो वजन घटाने में मदद कर सकता है, हालांकि इससे पर अधिक शोध की जरूरत है.
PC: AI/Getty
वजन घटाने के लिए आप सुबह गुनगुने पानी में चुटकी भर हल्दी मिलाकर पिएं. आपको कुछ समय में असर दिखने लगेगा.
PC: AI/Getty
खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.
PC: AI/Getty