Photo: ITG
सर्दियों में ठंडे पानी में बर्तन धोना किसी चुनौती से कम नहीं होता है. पानी में जाते हुए लोगों के हाथ कांपने लगते हैं और दर्द महसूस होता है.
Photo: ITG
कई लोगों के घरों में गीजर नहीं होता है. ऐसे में बर्फीले पानी में सुबह-शाम बर्तन साफ करने में हाथ सुन्न पड़ जाते हैं और उंगलियों में दर्द भी होने लगता है.
Photo: ITG
अगर आप इससे बचना चाहते हैं तो यहां आपको कुछ ट्रिक्स बता रहे हैं जो आपकी ये दिक्कत को दूर कर सकते हैं.
Photo: ITG
हाथों पर ग्लव्स पहनना सबसे प्रभावी तरीका है. बाजार में मिलने वाले मोटे रबर के दस्ताने पहनकर बर्तन धोने से आपके हाथ पानी के सीधे संपर्क में नहीं आएंगे.
Photo: ITG
बर्तनों को पहले कुछ देर के लिए गर्म पानी में भिगो दें जिससे चिकनाई भी निकल जाएगी और आपको हाथ से ज्यादा घिसना नहीं पड़ेगा.
Photo: ITG
बर्तनों को एक-एक कर धोने के बजाय पहले उन पर साबुन लगा लें और अंत में एक साथ गुनगुने पानी से धो लें. इससे पानी में हाथ रहने का समय कम हो जाएगा.
Photo: ITG
ऐसे स्क्रबर का इस्तेमाल करें जिसमें हैंडल लगा हो. इससे आपको सीधे पानी और साबुन को छूने की जरूरत कम पड़ेगी.
Photo: ITG
ठंडे पानी में घी और तेल जम जाता है. बर्तन धोने से पहले उन्हें टिश्यू पेपर या पुराने अखबार से पोंछ लें. इससे आपको बर्तन को ज्यादा रगड़ना नहीं पड़ेगा.
Photo: ITG
एक बोतल में गर्म पानी और सिरका मिलाकर रख लें और बर्तनों धोने से पहले उन पर स्प्रे कर दें. इससे जिद्दी दाग और बदबू बिना ज्यादा मेहनत के निकल जाते हैं.
Photo: ITG