सर्दियों में फटे-फटे रहते हैं होंठ तो करें ये काम, 1 हफ्ते में मिलेंगे पिंक लिप्स

Photo: ITG

सर्दियों के मौसम में हर किसी की स्किन काफी ड्राई हो जाती है जिससे जगह-जगह की स्किन फटने और चटकने लगती है.

Photo: ITG

लेकिन सबसे ज्यादा दिक्कत होठों के साथ होती है क्योंकि सर्दियों में होंठ हमेशा ही फटे रहते हैं जो ना केवल देखने में खराब लगते हैं बल्कि कई बार बहुत दर्द भी देते हैं.

Photo: ITG

होठ पर पपड़ी जम जाती है और कई बार उसे निकालने के चक्कर में खून तक निकल आता है. 

Photo: ITG

परेशानी वाली बात है कि ये समस्या केवल कुछ दिन की नहीं बल्कि पूरे सीजन तक रहती है, कई बार तो लोगों के गर्मी के मौसम में भी होठ फटते हैं.

Photo: ITG

सर्दियों में होंठ फटने का मुख्य कारण हवा की नमी की कमी और डिहाइड्रेशन है जिससे होंठ रूखे और बेजान हो जाते हैं. इनसे बचने के लिए पहले तो आपको खूब पानी पीना है जो स्किन में हाइड्रेशन बनाए रखता है.

Photo: ITG

इसके अलावा आपको अपने होठ पर हमेशा ही कुछ चिकनाहट वाली चीज जैसे लिप बाम, वैसलीन, देसी घी लगाते रहना चाहिए.

Photo: ITG

किचन की कुछ चीजें जैसे मलाई और शहद भी होठ को पोषण देते हैं और उन्हें फटने से बचाते हैं. आप एलोवेरा जेल भी लगा सकती हैं जो नमी बनाए रखने और होंठों को मुलायम बनाने में मदद करता है.

Photo: ITG

इसके अलावा रात को सोने से पहले बादाम या नारियल तेल लगाकर 5 मिनट हल्की मसाज करें. यह आपके होठ को नमी देगा और मुलायम बनाएगा.

Photo: ITG

कई बार होंठ फटने पर लोग उसे बार-बार चाटते हैं जो गलत है. इससे रूखापन बढ़ता है. साथ ही होठ पर पपड़ी जमने पर उसे खींचकर निकाले नहीं बल्कि उस पर क्रीम लगाएं. पपड़ी नर्म होने पर खुद आसानी से निकल जाएगी.

Photo: ITG

खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.

Photo: ITG