09 Dec 2025
Photo: Freepik
सभी लड़कियां लिपस्टिक लगाकर अपने लुक को ग्लैमरस बनाना पसंद करती हैं. लिपस्टिक से उनका लुक कंप्लीट होता है.
Photo: Freepik
हालांकि, लिपस्टिक से मिलने वाला यह ग्लैम कुछ ही देर का होता है. दरअसल, जब भी आप कुछ खाते-पीते हैं तो यह या तो फैल जाती है या फिर मिट जाती है.
Photo: Freepik
इससे आपका सारा लुक खराब हो जाता है. लिपस्टिक का यूं मिट जाना किसी को भी पसंद नहीं.
Photo: Freepik
ऐसे में अगर आप चाहती हैं कि आपकी लिपस्टिक लॉन्ग लास्टिंग हो और पूरे दिन आपके होठों पर लगी रहे तो आप ये कमाल के टिप्स/हैक्स फॉलो कर सकती हैं.
Photo: Freepik
लिपस्टिक लगाने से पहले होठों को हाईड्रेट करना बहुत जरूरी है. ऐसे में लिपस्टिक अप्लाई करने से 5-10 मिनट पहले आपको एक हाईड्रेटिंग लिप बाम लगाना चाहिए. एक्स्ट्रा लिपबाम को टिशू की मदद से रिमूव कर दें.
Photo: Freepik
मेकअप से पहले प्राइमर का इस्तेमाल उसे स्मूथ और मेकअप को लॉन्ग लास्टिंग बनाता है. ऐसे ही मार्केट में मौजूद सैंकड़ों लिप प्राइमर आपकी लिपस्टिक को फैलने और बहने से रोकता है. इस स्टेप को मिल करने से बचना चाहिए.
Photo: Freepik
प्राइमर लगाने के बाद अगला स्टेप लाइटवेट कंसीलर या फाउंडेशन अप्लाई करना होता है. कंसीलर और फाउंडेशन को बिल्कुल चेहरे की तरह ही डैब-डैब कर अपने होठों पर भी लगाएं.
Photo: Freepik
होठों को कंसील करने के बाद आपको लिप लाइनर की जरूरत पड़ेगी. लिप लाइनर का इस्तेमाल कर अपने होठों को लाइन करें. इससे आपको लिपस्टिक फिल करने से आसानी होगी और आपकी लिपस्टिक फैलेगी नहीं.
Photo: Freepik
इसके बाद आप अपने होठों पर एक बार मनचाहे रंग की लिपस्टिक लगाएं और फिर उसे कुछ देर के लिए छोड़ दें. छोड़ी देर बाद होठों के बीच टिशू पेपर दबाकर रखें. दोबारा यही स्टेप दोहराएं.
Photo: Freepik
लिपस्टिक अप्लाई करने के बाद एक फ्लफी ब्रश की मदद से अपने होठों पर थोड़ा सा सेटिंग पाउडर फैलाएं. ये सभी स्टेप्स फॉलो करने से आपकी लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहेगी.
Photo: Freepik