21 Oct 2025
Photo: AI Generated
शायद ही कोई ऐसा होगा जो लंबे समय तक सुंदर और जवान ना दिखना चाहता हो. इस इच्छा को पूरा करने और बुढ़ापे के निशान (झुर्रियां या फाइन लाइंस) को दूर करने के लिए लोग चेहरे पर तरह-तरह की क्रीम्स लगाते हैं,
Photo: Freepik
क्रीम्स के साथ ही लोग चेहरे पर सोशल मीडिया ट्रेंड्स को फॉलो करते हुए कई ऐसी चीजें लगाने लगते हैं, जो स्किन को फायदा पहुंचाने की जगह नुकसान पहुंचा देती है.
Photo: AI Generated
दरअसल, चेहरे की स्किन नाजुक होती है ऐसे में इसका बहुत ख्याल रखने की जरूरत होती है. सोशल मीडिया रील्स में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें सुरक्षित लग सकती हैं, लेकिन वो आपके चेहरे की बैंड बजा सकते हैं.
Photo: AI Generated
ये चीजें सोशल मीडिया ट्रेंड्स बनते-बनते आपके चेहरे के लिए खतरा बन जाते हैं. ये चीजें क्या हैं? चलिए जानते हैं उन 6 चीजों के बारे में जिन्हें आपको कभी भी अपने चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए.
Photo: Freepik
1. टूथपेस्ट: पिंपल्स पर लगाने के लिए अक्सर लोग टूथपेस्ट इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसमें ऐसे केमिकल्स होते हैं जो सिर्फ दांतों के लिए सुरक्षित हैं. इसे लगाने से स्किन में लालिमा, जलन और ड्राइनेस हो सकती है.
Photo: AI Generated
2. नींबू का रस: नींबू बहुत एसिडिक होता है. ऐसे में चेहरे पर नींबू का रस लगाने से स्किन पर जलन हो सकती है. स्किन का नेचुरल बैलेंस बिगड़ सकता है और सूरज की रोशनी से सेंस्टिविटी बढ़ सकती है.
Photo: AI Generated
3. बेकिंग सोडा: बेकिंग सोडा को लोग आज कर एक्सफोलिएशन के लिए इस्तेमाल करते हैं, लेकिन ये स्किन से नेचुरल ऑयल्स हटा देता है, जिससे ड्राइनेस, जलन और मुंहासे हो सकते हैं.
Photo: AI Generated
4. बॉडी लोशन: गाढ़े और खुशबू वाले बॉडी लोशन आपके हाथों-पैरों के लिए अच्छे हैं, लेकिन चेहरे के लिए सही नहीं हैं. ये रोमछिद्र बंद कर सकते हैं, जिसकी वजह से मुंहासे हो सकते हैं.
Photo: AI Generated
5. गर्म पानी: गर्म पानी से चेहरा धोना आपके रिफ्रेश कर सकता है, लेकिन ये स्किन के नेचुरल ऑयल्स हटा देता है और ड्राइनेस, लालिमा और रोसैसिया जैसी समस्याओं को बढ़ा सकता है.
Photo: AI Generated
6. रबिंग अल्कोहल: ये एसेंशियल ऑयल्स हटाकर आपकी स्किन को बहुत ड्राई कर देता है, जिससे जलन व सूजन हो सकती है. इसकी वजह से मुंहासे और लालिमा भी बढ़ सकती है.
Photo: AI Generated