By: Pragya Kashyap
बिना
जिम जाए भी हो सकते हैं स्लिम, बस इन बातों का रखें ध्यान
आजकल के दौर में हर इंसान स्लिम-ट्रिम दिखना चाहता है.
PC: Getty Images
फिट रहने के लिए कई लोग जिम में घंटों पसीना बहाते हैं लेकिन हर किसी के लिए यह संभव नहीं है.
PC: Getty Images
अगर आपको जिम जाने का टाइम नहीं मिलता है तो आप कुछ छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखकर भी अपना वजन कम कर सकते हैं.
PC: Getty Images
सुबह जल्दी उठकर नाश्ता करने की आदत ना केवल आपको बाहर से फिट रखेगी बल्कि अंदर से भी हेल्दी रखेगी.
PC: Getty Images
अगर आप वजन कम करना चाहते हैं तो सुबह सात से लेकर 10 बजे के बीच ब्रेकफास्ट कर लें.
PC: Getty Images
वेटलॉस के लिए काम कर रहे लोगों के लिए जरूरी है कि वो हेल्दी नाश्ता करें जिसमें फाइबर और प्रोटीन शामिल हो.
PC: Getty Images
वेटलॉस के लिए जरूरी है कि आप फास्टफूड्स और मीठी चीजों से दूरी बना लें.
PC: Getty Images
एक बार में भरपेट खाना के बजाय छोटे-छोटे मील्स में खाना खाने की आदत आपकी वेटलॉस जर्नी में मददगार हो सकती है.
PC: Getty Images
तनाव से शरीर में हार्मोनल इम्बैलेंस होता है जिसका असर आपके वजन घटाने की प्रक्रिया पर पड़ता है.
PC: Getty Images
इस स्थिति में आपका वजन बढ़ सकता है इसलिए तनाव को शरीर पर हावी न होने दें.
PC: Getty Images
कम नींद लेने से मोटापे का खतरा बढ़ता है. एक वयस्क को दिन में कम से कम 7 घंटे सोना चाहिए.
PC: Getty Images
अगर आपके पास जिम जाने का टाइम नहीं है तो आप वॉक कर भी खुद को फिट रख सकते हैं.
PC: Getty Images
ये भी देखें
30 की उम्र के बाद ऐसे रखें अपनी स्किन का ख्याल, कई सालों तक बना रहेगा निखार
रात में खाना खाने के बाद करें ये 4 काम, तेजी से घटेगा वजन
प्रेमानंद महाराज ने बताया प्याज-लहसुन वेज है या नॉन वेज? इस जवाब से दूर होगा कन्फ्यूजन
38 साल के नोवाक जोकोविच ने बताया अपनी फिटनेस का राज, इस चीज से रहते हैं दूर