इन 3 घरेलू नुस्खों से साफ करें चाय के कप पर जमे जिद्दी दाग! आ जाएगी नई जैसी चमक

27 Jan 2026

Photo: ITG

सभी घरों में रोज सुबह-शाम चाय बनती है, जो सबको पीना बहुत पसंद होता है. लेकिन परेशानी तब होती है जब सफेद या लाइट कलर के कप में चाय की भूरी परत जमने लगती है.

Photo: Pexels

रोज धोने के बाद भी ये दाग कभी-कभी इस तरह जम जाते हैं कि आसानी से नहीं जाते और कप पुराने से लगने लगते हैं. इसके लिए लोग महंगे-महंगे क्लीनर्स खरीदते हैं.

Photo: AP

लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ऐसा करने की जरूरत नहीं है. किचन में रखी कुछ चीजों से ही आप अपने चाय के कप फिर से नए जैसे चमका सकते हैं.

Photo: Pexels

1. बेकिंग सोडा: चाय के दाग हटाने के लिए बेकिंग सोडा सबसे अच्छा माना जाता है. आप कप में 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालें. स्क्रबर या स्पंज से कप के अंदर अच्छे से रगड़ें और फिर साफ पानी से धो लें.

Photo: Pexels

2. इस्तेमाल की हुई चाय पत्ती: अक्सर आप चाय बनाने के बाद पत्ती फेंक देते हैं, लेकिन यही पत्ती दाग हटाने में मदद कर सकती है.

Photo: Pexels

इसके लिए आपको सबसे पहले बची हुई चाय पत्ती को स्क्रबर पर रखनी है. इसमें थोड़ा सा बर्तन धोने वाला साबुन मिलाएं और कप को हल्के हाथ से रगड़ें. फिर धो लें.

Photo: Pixabay

3. टूथपेस्ट: अगर दाग बहुत पुराने हैं, तो टूथपेस्ट भी कमाल कर सकता है. टूथपेस्ट से साफ करने के लिए दाग वाली जगह पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाएं.

Photo: Pixabay

इसके बाद ब्रश या स्क्रबर से उस जगह को रगड़ें और फिर साफ पानी से धो लें. ये तरीका पुराने और जमे हुए दागों पर अच्छा काम करता है.

Photo: Pixabay

इन आसान घरेलू तरीकों से अगर आप अपने चाय के कप साफ करेंगे तो फिर से नए जैसे चमकदार दिखने लगेंगे.

Photo: Pixabay

Read Next