19 Nov 2025
Photo: Instagram/@swaamiramdev
बिगड़े खान-पान के कारण आज कल ज्यादातर सभी लोगों का वजन बढ़ जाता है, जिसके कारण उन्हें कई तरह की बीमारियां घेर लेती हैं. ऐसे में सभी वेट लॉस करना चाहते हैं.
Photo: Instagram/@swaamiramdev
स्वामी रामदेव भी लोगों को वेट लॉस टिप्स देकर वजन कम करने में उनकी मदद करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक खास वेट लॉस स्टोरी शेयर की, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे.
Photo: Instagram/@swaamiramdev
उन्होंने बताया कि कैसे कुबेर नाम के व्यक्ति ने सिर्फ कुछ हफ्तों में अपने वजन को 19 किलो तक कम कर लिया. इस वेट लॉस स्टोरी से साफ है कि अगर हौसला और सही तरीका हो, तो कोई भी वजन कम किया जा सकता है.
Photo: Instagram/@swaamiramdev
स्वामी रामदेव ने बताया कि कुबेर का वजन पहले 160 किलो था. उनके अनुसार, पहले 26 दिन में ही लगातार वजन घटने का असर दिखने लगा था. शुरुआत में कुछ दिनों में दो-दो किलो घटा, फिर डेढ़ किलो, फिर एक किलो.
Photo: Instagram/@swaamiramdev
इसके बाद कभी आधा किलो कभी एक किलो घटता रहा. कुबेर ने सख्ती से डाइट और फास्टिंग फॉलो किया, और इस मेहनत के बाद कुल 19 किलो वजन कम हो गया.
Photo: Instagram/@swaamiramdev
स्वामी रामदेव ने बताया कि कुबेर ने वजन कम करने के लिए बहुत फैंसी चीजें नहीं खाईं, बल्कि उन्होंने सिर्फ लौकी का जूस पिया, तीन दिन तक अनानास खाया, उसके बाद तरबूज लिया, अनाज और रोटी से दूरी बनाई.
Photo: AI Generated
इस आसान और नेचुरल तरीके से ही कुबेर ने जल्दी और हेल्दी वजन कम किया. स्वामी रामदेव के अनुसार, वजन कम करना सिर्फ डाइट या जिम का काम नहीं है, बल्कि मानसिक दृढ़ता भी जरूरी है.
Photo: Instagram/@swaamiramdev
कुबेर ने हर दिन अपने लक्ष्य पर ध्यान दिया, पीछे मुड़कर नहीं देखा और किसी भी समस्या के सामने हार नहीं मानी. इसी का नतीजा है कि उन्होंने कुछ ही हफ्तों में वजन कम कर लिया.
Photo: Instagram/@swaamiramdev
स्वामी रामदेव का कहना है कि ये कहानी सिर्फ कुबेर की नहीं, बल्कि उन सभी के लिए प्रेरणा है जो वजन कम करने की जद्दोजहद में हैं. वे कहते हैं कि अगर सही डाइट, सही उपाय और हिम्मत हो, तो कोई भी वजन घटा सकता है.
Photo: Instagram/@swaamiramdev