टी20 के नंबर 1 बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव खास डाइट करते हैं फॉलो, यह है उनकी फिटनेस सीक्रेट
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं.
PC:Instagram
हाल ही में उन्हें आईसीसी ने साल का सर्वश्रेष्ठ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेटर चुना है.
PC:Instagram
लोग उनके क्रिकेट खेलने के स्टाइल के साथ फिटनेस के भी दीवाने हो गए हैं.
PC:Instagram
32 साल के सूर्य कुमार अपनी फिटनेस पर काफी काम करते हैं.
PC:Instagram
वो अपनी एथलीट बॉडी को मेंटेन रखने के लिए नियमित तौर पर वेट लिफ्टिंग करते हैं.
PC:Instagram
सूर्य कुमार के फिटनेस रूटीन में स्क्वाट्स और रनिंग भी शामिल है.
PC:Instagram
इसके अलावा उन्हें स्विमिंग करना भी काफी पसंद है.
PC:Instagram
वो अपने खानपान में काफी संतुलन बनाकर चलते हैं.
PC:Instagram
उनकी डाइट में कार्ब्स कम और प्रोटीन ज्यादा होता है.
PC:Instagram
वो प्रोटीन के लिए अंडे, फिश, मीट और डेयरी प्रॉडक्ट लेते हैं.
PC:Instagram
वो नट्स के जरिए अपने शरीर को हेल्दी फैट भी देते हैं.
PC:Instagram
वो चीट मील्स में भी अधिक कैलोरी से दूर रहते हैं और थोड़ी मात्रा में ही कैफीन लेते हैं.
PC:Instagram
एथलीट्स के लिए हाइड्रेट रहना बहुत जरूरी है इसलिए वो काफी ज्यादा लिक्विड डाइट लेते हैं.
PC:Instagram
सूर्य कुमार फिट रहने के लिए पॉजिटिव सोच को भी जरूरी मानते हैं.
PC:Instagram
ये भी देखें
रात में खाना खाने के बाद करें ये 4 काम, तेजी से घटेगा वजन
इस तरह खाएं बादाम, सेहत पर होगा जादुई असर! कई गुना बढ़ जाएंगे फायदे
प्रेमानंद महाराज ने बताया प्याज-लहसुन वेज है या नॉन वेज? इस जवाब से दूर होगा कन्फ्यूजन
खाना शुरू कर दें ये ब्लैक फूड्स, पूरी सर्दी बीमारियां रहेंगी दूर