मॉनसून में साउथ इंडिया घूमने का बना रहे हैं प्लान? इन जगहों पर जाना ना भूलें

17 June 2025

मॉनसून का टाइम घूमने के लिहाज से काफी ज्यादा अच्छा माना जाता है. बारिश के दौरान पेड़-पौधों पर जमी सारी धूल धुल जाती है और गहरे और हल्के हरे रंग के पेड़- पौधे और पत्तियां बेहद खूबसूरत नजर आती हैं.

साउथ इंडिया

पहाड़ी और जंगल से भरे क्षेत्रों की खूबसूरती मॉनसून के सीजन में चार गुना बढ़ जाती है. यूं तो मॉनसून के दौरान पूरा भारत ही खूबसूरत नजर आता है लेकिन साउथ इंडिया की इस दौरान अलौकिक सुंदरता नजर आती है.

कहां घूमें

तो अगर आप भी मॉनसून के सीजन में साउथ इंडिया घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपकी मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं मॉनसून के सीजन में साउथ इंडिया की कौन -कौन सी जगहें खूबसूरत नजर आती हैं.

वायनाड , केरल- केरल का यह हिल स्टेशन मानसून में सिर्फ़ हरा-भरा ही नहीं होता - बल्कि यह जीवंत भी लगता है. गीली मिट्टी की खुशबू, धुंध भरी सुबह और हरे-भरे वेस्टर्न घाट, ये सब आपको यहां एक साथ देखने को मिलेंगे. यहां आपक  चेम्बरा पीक, नीलिमाला व्यू पॉइंट और मीनमुट्टी वॉटरफॉल घूमने जा सकते हैं.

मुन्नार, केरल- मॉनसून के मौसम में मुन्नार के चाय के बागान बेहद ही खूबसूरत नजर आते हैं और इस दौरान टी गार्डन में घूमने का मजा अपने चरम पर होता है. अगर आप नेचर लवर्स हैं तो आपको मॉनसून के टाइम में मुन्नार घूमने जरूर आना चाहिए .  अगर आप यहां घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हाथी की सवारी और कुंडला लेक में बोटिंग ऐड करनी चाहिए.

कुर्ग, कर्नाटक- इसे 'भारत का स्कॉटलैंड' कहा जाता है. बारिश के सीजन में कुर्ग से बेहतर शायद ही कोई जगह हो सकती है. यहां मौजूद वॉटरफॉल्स और कॉफी के बागान आपको बारिश के मौसम में सिनेमेटिक नजर आ सकता है. यहां बारिश के दौरान फिल्टर कॉफी का मजा लें और हरे-भरे पहाड़ों को आराम से बैठकर देखें.

चिकमंगलूर, कर्नाटक चिकमंगलूर सिर्फ़ कॉफी के लिए नहीं है - मानसून के दौरान जो चीज़ इसे और भी ज़्यादा खूबसूरत बनाती है, वो है इसकी प्राकृतिक खूबसूरती. अब्बे फॉल्स, केम्मनगुंडी, हिरकोले झील और कोलाथगिरी फॉल्स ऐसी जगहें हैं जहाँ आप घंटों तक अकेले बैठकर नेचर को अपने आंखों में बसा सकते हैं.

कोडाइकनाल, तमिलनाडु अगर आप ऐसे हिल स्टेशन की तलाश में हैं जहाँ बारिश का मौसम डिजाइनर कोट की तरह हो, तो कोडाइकनाल आपके लिए परफेक्ट है. जुलाई से सितंबर तक, यह जगह अपने आप में अलग ही होती है - धुंध से ढकी पहाड़ियां, कांच की तरह क्लियर झीलें और खूबसूरत आसमान. यहां पर कोडाई झील, ब्रायंट पार्क, डॉल्फिन नोज और सिल्वर कैस्केड फॉल्स पर घूमने जाएं.

अगुम्बे, कर्नाटक- मॉनसून के दौरान यहां के वेस्टर्न घाट और वॉटरफॉल्स देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं और यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं लगती. ट्रैकर्स और बारिश पसंद लोगों के लिए यह जगह काफी अच्छी मानी जाती है. यहां पर सनसेट पॉइंट, कोडलू तीर्थ वॉटरफॉल और अगुम्बे रेन फॉरेस्ट रिसर्च स्टेशन पर घूमना ना भूलें.

Read Next