30 Sep 2025
Photo: Instagram/@sonu_sood
कोविड-19 के दौर में गरीबों के लिए मसीहा बनकर उभरे एक्टर सोनू सूद किसी ना किसी कारण से चर्चा में बने रहते हैं.
Photo: Instagram/@sonu_sood
उनके चर्चा में बने रहने की एक वजह उनकी फिटनेस भी है. उनकी फिट और टोन्ड बॉडी देखकर यह कहना बहुत मुश्किल है कि वह 51 साल के हैं.
Photo: Instagram/@sonu_sood
सोनू सूद की फिटनेस का राज बहुत से लोग जानना चाहते हैं. अगर आप भी उन्हीं में से हैं तो एक्टर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने फिटनेस सीक्रेट्स का खुलासा किया.
Photo: Instagram/@sonu_sood
सोनू ने अपनी डाइट का खुलासा करते हुए बताया, 'मैं शाकाहारी हूं. मैं शराब नहीं पीता और मैंने कभी मांसाहारी (नॉन-वेस) खाना नहीं खाया है.'
Photo: Instagram/@sonu_sood
एक्टर ने अपनी मजबूती का श्रेय अपने माता-पिता से विरासत में मिले पंजाबी डीएनए को दिया और बताया कि उनके पिता बहुत मजबूत इंसान थे.
Photo: Instagram/@sonu_sood
सोनू ने बताया कि वह अपने खाने के प्रति बहुत अनुशासित है, लेकिन उनका नजरिया डाइट को ओर बहुत सिंपल है. अपने बचपन को याद करते हुए सोनू बोले वह हर दिन मक्खन के साथ ब्रेड खाते थे और दूध उनकी डाइट का महत्वपूर्ण हिस्सा था.
Photo: Instagram/@sonu_sood
वह कहते हैं, 'मैं दूध के पैकेट को कोने से फाड़कर सीधा ही पी जाता था.' एक्टर ने इस बात पर भी जोर दिया कि फिटनेस बनाने के लिए सिंथेटिक सप्लिमेंट्स की जरूरत नहीं होती है. उनके मुताबिक यह सिर्फ मिथ्या है.
Photo: Instagram/@sonu_sood
सोनू के अनुसार, उन्होंने प्रोटीन पाउडर का इस्तेमाल किया है, लेकिन वह सप्लिमेंट्स और स्टेरॉयड्स के इस्तेमाल का कड़ा विरोध करते हैं.
Photo: Instagram/@sonu_sood
सोनू के अनुसार वह जब भी बाहर होते हैं तब भी वह खाने में सलाद और अंडे की जर्दी जैसी सिंपल डिशेज खाना पसंद करते हैं. एक्टर कहते हैं कि वह महज दाल और चावल पर जीवित रह सकते हैं.
Photo: Instagram/@sonu_sood
अभिनेता ने यह भी खुलासा किया कि गेहूं की रोटी उनके खाने से पूरी तरह से गायब हो चुकी है. वह कभी-कभार मक्के की रोटी खाते हैं.
Photo: Instagram/@sonu_sood
सोनू सूद की एक इंस्टा पोस्ट के मुताबिक, वह हर दिन दो घंटे एक्सरसाइज करते हैं.
Photo: Instagram/@sonu_sood