08 Dec 2025
Photo: Instagram/@aslisona
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा हाल ही रणवीर इलहाबादिया के पॉडकास्ट में पहुंची थीं, जिसमें उन्होंने युवा लड़कियों को रिलेशनलशिप एडवाइस दी.
Photo: Instagram/@aslisona
इस बातचीत में रिश्तों को लेकर कुछ ऐसी बातें कहीं जो हर लड़की को सुननी चाहिए. उनका कहना है कि किसी भी रिश्ते में जाने से पहले खुद की इज्जत करना और अपने स्टैंडर्ड्स हाई रखना सबसे जरूरी है.
Photo: Instagram/@aslisona
सोनाक्षी ने कहा, 'अगर आप खुद की इज्जत नहीं करेंगी, तो कोई और भी आपकी इज्जत नहीं करेगा. पहले खुद को वैल्यू दो, फिर तुम्हें वैल्यू देने वाले लोग खुद-ब-खुद मिलेंगे.'
Photo: Instagram/@aslisona
उन्होंने आगे कहा कि लड़कियों को कभी भी अपने स्टैंडर्ड्स को लेकर गिल्टी या शर्मिंदा महसूस नहीं करना चाहिए. वह बोलीं, 'अपने स्टैंडर्ड्स हाई रखो और इस पर माफी मत मांगो, चाहे कोई कुछ भी कहे.'
Photo: Instagram/@aslisona
सोनाक्षी ने बताया कि कैसे लड़कियों को पता लगेगा कि रिश्ता सही है या गलत. वह बोलीं कि 'आपको अंदर से महसूस होगा कि कुछ गड़बड़ है. जब कोई रिश्ता आपको ‘छोटा’ महसूस कराने लगे, जब आप अपने आप को कम आंकने लगो तो समझ जाओ, ये रिश्ता सही नहीं है.'
Photo: Instagram/@aslisona
उनका कहना है कि हर लड़की के अंदर वो गट फीलिंग होती है जो बताती है कि कब उसे खुद के लिए खड़ा होना है.
Photo: Instagram/@aslisona
जब उनसे पूछा गया कि यंग लड़कों को क्या एडवाइस देंगी, तो सोनाक्षी ने मुस्कुराते हुए कहा, 'पहले ये तय करो कि क्या तुम सच में कमिटमेंट चाहते हो. अगर नहीं, तो किसी लड़की की भावनाओं से मत खेलो.'
Photo: Instagram/@aslisona
सोनाक्षी का मानना है कि किसी भी रिश्ते की नींव ईमानदारी और सेल्फ-रेस्पेक्ट पर टिकी होनी चाहिए.
Photo: Instagram/@aslisona
उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं कि आज की लड़कियां खुद को इतना स्ट्रॉन्ग बनाएं कि किसी गलत रिश्ते में रहने के बजाय अकेले रहना चुनें. वह बोलीं, 'रिलेशनशिप में रहना अच्छी बात है, लेकिन खुद को खो देना नहीं.'
Photo: Instagram/@aslisona