टोंड बॉडी के लिए अपनाएं ये 6 आदतें, इन्फ्लुएंसर ने बताए फिटनेस सीक्रेट

10 Dec 2025

Photo: instagram/@alex.dorokhina

एक्ट्रेस और मॉडल्स की तरह परफेक्ट फिगर की चाह हर लड़की की होती है. साथ ही उनकी तरह ग्लोइंग स्किन और टोंड बॉडी भी हर गर्ल चाहती है.

Photo: instagram/@alex.dorokhina

हीरोइनों जैसा फिगर पाने के लिए लड़कियां जिम से लेकर डाइट सबकुछ कर रही हैं. मगर इसके साथ ही आपको अपने लाइफस्टाइल मे भी कुछ बदलाव करने की जरूरत है.

Photo: instagram/@alex.dorokhina

सोशल मीडिया पर लाइफस्टाइल कंटेंट क्रिएटर और इंफ्लूएंसर अलेक्सांद्रा डोरोखिना ने बताया है कि रोज मर्रा की लाइफ में कौन से 6 बदलाव करने से गर्ल्स स्लिम और फिट बॉडी पा सकती हैं.

Photo: instagram/@alex.dorokhina

एलेक्जेंड्रा के मुताबिक, रोजाना 10 हजार कदम चलना हमारा डेली रूटीन होना चाहिए. पैदल चलने से वजन कम होता है और दिल से जुड़ी बीमारियां भी नहीं होती है.

10 हजार कदम चलना

Photo: instagram/@alex.dorokhina

पेट भरने के बाद खाना नहीं खाना चाहिए. वैसे भी जरूरत से ज्यादा खाना हमारे डायजेशन के लिए भी सही नहीं होता है.

पेट भर जाने पर खाना बंद कर दें

Photo: instagram/@alex.dorokhina

हमें एक्टिव लाइफस्टाइल फॉलो करना चाहिए. पिलाटीज, योग, स्ट्रेंथ वर्कआउट को रूटीन में जोड़ना चाहिए. इन सबसे हम जल्द वजन कम कर सकते हैं.

एक्टिव लाइफस्टाइल फॉलो करें

Photo: instagram/@alex.dorokhina

डेली लाइफ में हमें प्रोसेस्ड फूड से बचना चाहिए. इनके साथ ही मोटापा कम करने और फिट रहने के लिए चीनी का सेवन बंद करना चाहिए.

प्रोसेस्ड फूड और चीनी से दूरी

Photo: instagram/@alex.dorokhina

भूख लगने पर स्नैक्स की बजाय घर का असली खाना ही बेहतर होता है. अपनी डाइट में प्रोटीन, फाइबर और कैलोरी की मात्रा का पूरा ध्यान भी रखना चाहिए.

न्यूट्रिशियस फूड खाएं

Photo: instagram/@alex.dorokhina

लड़कियों को हमेशा ही इमोशनल ईटिंग से बचना चाहिए क्योंकि ये हमारे डायजेशन पर बुरा प्रभाव डालता है. जब भी टेंशन में खाना खाते हैं तो उसे ही इमोशनल ईटिंग कहते हैं.

इमोशनल ईटिंग से बचें

Photo: instagram/@alex.dorokhina