27 Jan 2026
Photo:ITG
चेहरे पर गुलाबी निखार के लिए लोग अक्सर ही रसोई में मौजूद चीजों का इस्तेमाल करते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि कुछ फूल खूबसूरती का खजाना हैं. जिनका इस्तेमाल आपकी स्किन को ग्लोइंग बना सकती है.
Photo: Pexels
गुलाब की पंखुड़ियां आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से गुलाबी और कोमल बनाने में मदद करती हैं. इनका नियमित इस्तेमाल झुर्रियों को कम करके नया निखार लाता है.
Photo: Pexels
गेंदे के फूल में पाए जाने वाले खास तत्व स्किन की सूजन को कम करते हैं और बढ़ती उम्र के निशानों को मिटाकर चेहरे पर 30 साल वाली ताजगी और चमक भर देते हैं.
Photo: Pexels
चमेली के फूलों का अर्क न केवल खुशबू देता है, बल्कि यह स्किन के रूखेपन को खत्म कर उसे गहराई से मॉइस्चराइज करता है, जिससे आपकी स्किन उम्र के साथ और भी जवान दिखती है.
Photo: Pixabay
गुड़हल के फूलों को 'नेचुरल बोटॉक्स' कहा जाता है क्योंकि यह स्किन की लोच को बढ़ाते हैं. इसका फेस पैक लगाने से चेहरे की ढीली त्वचा में कसाव आता है और निखार दोगुना हो जाता है.
Photo: Pexels
चेहरे पर स्ट्रेस और थकान के कारण आई रेखाओं को दूर करने के लिए लैवेंडर के फूलों का इस्तेमाल करें. यह आपकी सेल्स को पुनर्जीवित कर चेहरे को एकदम शांत और चमकदार बनाता है.
Photo: Pexels
कमल के फूल फैटी एसिड और विटामिन से भरपूर होते हैं जो स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस रखते हैं. इसे चेहरे पर लगाने से आपकी रंगत निखरती है और दाग-धब्बे गायब होते हैं.
Photo: Pixabay
सूरजमुखी के फूलों के तेल और अर्क में विटामिन ई भरपूर मात्रा में होती है. यह सूरज की हानिकारक किरणों से स्किन को बचाकर उसे लंबे समय तक जवां और हेल्दी बनाए रखता है.
Photo: Pixabay
केसर के फूलों के रेशे स्किन के रंग को साफ करने और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में सबसे असरदार होते हैं. इसे दूध में मिलाकर लगाने से चेहरे पर तुरंत जादुई ग्लो दिखता है.
Photo: Pixabay