50 में चाहिए 30 जैसी ग्लोइंग स्किन? इन फूलों को बनाएं अपना दोस्त, तुरंत दिखेगा असर

27 Jan 2026

Photo:ITG

चेहरे पर गुलाबी निखार के लिए लोग अक्सर ही रसोई में मौजूद चीजों का इस्तेमाल करते हैं. मगर क्या आप जानते हैं कि कुछ फूल खूबसूरती का खजाना हैं. जिनका इस्तेमाल आपकी स्किन को ग्लोइंग बना सकती है.

Photo: Pexels

गुलाब की पंखुड़ियां आपकी त्वचा को प्राकृतिक रूप से गुलाबी और कोमल बनाने में मदद करती हैं. इनका नियमित इस्तेमाल झुर्रियों को कम करके नया निखार लाता है.

Photo: Pexels

गेंदे के फूल में पाए जाने वाले खास तत्व स्किन की सूजन को कम करते हैं और बढ़ती उम्र के निशानों को मिटाकर चेहरे पर 30 साल वाली ताजगी और चमक भर देते हैं.

Photo: Pexels

चमेली के फूलों का अर्क न केवल खुशबू देता है, बल्कि यह स्किन के रूखेपन को खत्म कर उसे गहराई से मॉइस्चराइज करता है, जिससे आपकी स्किन उम्र के साथ और भी जवान दिखती है.

Photo: Pixabay 

गुड़हल के फूलों को 'नेचुरल बोटॉक्स' कहा जाता है क्योंकि यह स्किन की लोच को बढ़ाते हैं. इसका फेस पैक लगाने से चेहरे की ढीली त्वचा में कसाव आता है और निखार दोगुना हो जाता है.

Photo: Pexels

चेहरे पर स्ट्रेस और थकान के कारण आई रेखाओं को दूर करने के लिए लैवेंडर के फूलों का इस्तेमाल करें. यह आपकी सेल्स को पुनर्जीवित कर चेहरे को एकदम शांत और चमकदार बनाता है.

Photo: Pexels

कमल के फूल फैटी एसिड और विटामिन से भरपूर होते हैं जो स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस रखते हैं. इसे चेहरे पर लगाने से आपकी रंगत निखरती है और दाग-धब्बे गायब होते हैं.

Photo: Pixabay 

सूरजमुखी के फूलों के तेल और अर्क में विटामिन ई भरपूर मात्रा में होती है. यह सूरज की हानिकारक किरणों से स्किन को बचाकर उसे लंबे समय तक जवां और हेल्दी बनाए रखता है.

Photo: Pixabay 

केसर के फूलों के रेशे स्किन के रंग को साफ करने और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने में सबसे असरदार होते हैं. इसे दूध में मिलाकर लगाने से चेहरे पर तुरंत जादुई ग्लो दिखता है.

Photo: Pixabay 

Read Next