गर्मियों में ऐसे रखें स्किन
का ख्याल
गर्मियों में स्किन रूखी और बेजान हो जाती है. कुछ खास तरीकों से स्किन को ग्लोइंग बनाया जा सकता है.
हफ्ते में एक बार चेहरे को एक्सफोलिएट करें. इससे डेड स्किन निकल जाती है.
हफ्ते मे एक दिन भाप लें. इससे स्किन के बंद पोर्स खुल जाते हैं.
स्किन से मेकअप प्रोडक्ट हटाने के लिए चेहरे को दो बार साफ करें. एक बार क्लींजर से और दूसरी बार फेसवॉश से.
चमकती त्वचा के लिए मेकअप से पहले फेशियल ऑयल लगाना ना भूलें.
चेहरा साफ करने के बाद सनस्क्रीन जरूर लगाएं. इसे मेकअप से पहले भी लगा सकती हैं.
स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए कभी-कभी शीट मास्क भी लगाएं.
मुंहासों और ऑयली स्किन के लिए चारकोल मास्क लगाना सबसे अच्छा रहता है.
डाइट का भी स्किन पर बहुत असर पड़ता है. खूब पानी पिएं और हरी सब्जियां-फल खाएं.
लाइफस्टाइल की खबरें पढ़ें यहां...
ये भी देखें
सर्दियों में चेहरे पर आएगा गुलाबी निखार, साबुन की जगह इस चीज से धोएं फेस
'मैया कब आएंगी..?', शादी के बाद कथा इंद्रेश महाराज से पत्नी के बारे में पूछा, तो मिला ये जवाब
'माशाल्लाह'... सूट-बूट में धुरंधर देखने पहुंचे IAS अतहर तो लोग बोले, PHOTOS
समय की कमी के कारण नहीं कर पाते स्किन केयर, फॉलों करें 5 मिनट का ब्यूटी सीक्रेट