Photo: Instagram@bhajanmarg_official
वृंदावन के प्रेमानंद महाराज जी के पास दूर-दूर से लोग अपनी समस्याएं लेकर आते हैं और उन्हें सुनकर उनकी समस्याओं का हल भी करते हैं.
Photo: Instagram@bhajanmarg_official
उनके प्रवचन ईश्वर, भक्ति, धर्म, सद्कर्म के मार्ग पर चलने और प्रेम, वैराग्य और राधा नाम जप के महत्व पर केंद्रित होते हैं.
Photo: Instagram@bhajanmarg_official
प्रेमानंद महाराज के प्रवचन से प्रेरित केवल आम लोग ही नहीं बल्कि बड़े अभिनेता, नेता और खिलाड़ी भी हैं.
Photo: Instagram@bhajanmarg_official
कुछ समय पहले एक भक्त ने प्रेमानंद महाराज से पूछा था कि क्या बच्चों को चॉकलेट-साइक्रीम जैसी चीजों का लालच देकर जप कराना चाहिए को इस पर प्रेमानंद महाराज ने बहुत सुंदर उत्तर दिया था.
Photo: Instagram@bhajanmarg_official
उन्होंने कहा, 'बहुत सुंदर-बहुत सुंदर. धन्यवाद ऐसा कराना चाहिए. छोटे-छोटे बच्चों को कराना चाहिए.'
Photo: Instagram@bhajanmarg_official
उन्होंने कहा कि हमने कई बार एकान्तिक में भी कहा है कि हम अपनी एकान्तिक भाषा में कहते हैं कि आपको बाल भोग कराएंगे.
Photo: Instagram@bhajanmarg_official
'उसी तरह बच्चों को भी कह सकते हैं कि आपको आइसक्रीम खिलाएंगे, आप दो माला जपिए. आप हमको 16 बार नाम जप करके दिखाइए. ऐसा जरूर करना चाहिए.'
Photo: Instagram@bhajanmarg_official
'अपने बच्चों को भगवान नाम का जप जरूर कराना चाहिए. वो आगे चलकर महान भागवत बनेंगे भले ही गृहस्थ जीवन में रहकर बनें. वो इससे अच्छे व्यक्तित्व वाले समाज को सुख देने वाले बनेंगे.'
Photo: Instagram@bhajanmarg_official
'भगवान के नाम की जो आवृत्ति है वो बुद्धि को परम पवित्र कर देती है. ऐसा करना चाहिए. ऐसे-ऐसे बच्चे ही आगे चलकर महाभागवत गृहस्थ बनते हैं.'
Photo: Instagram@bhajanmarg_official