08 Dec 2025
Photo: Instagram(Screengrab)
देश के सबसे अमीर बिसनेसमैन मुकेश अंबानी का परिवार किसी न किसी वजह से चर्चा में रहता है.
Photo: PTI
उनके आउटफिट्स से लेकर ज्वेलरी तक सोशल मीडिया पर छाई रहती है, जो वह तमाम इवेंट्स में पहने स्पॉट होते हैं.
Photo: PTI
हालांकि, आज उनके चर्चा में आने की वजह उनके आउटफिट्स या जूलरी नहीं है. तो फिर सवाल उठता है कि वजह क्या है?
Photo: Instagram/@manishmalhotra05
तो बता दें, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अंबानी परिवार की बड़ी बहू श्लोका कार राइड एंजॉय करती नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram/@manishmalhotra05
श्लोका अपनी ननद ईशा अंबानी और पति आकाश के साथ बुलेटप्रूफ कार में घूमती नजर आ रही हैं.
Photo: Instagram
जहां ईशा और आकाश आगे बैठे हैं, वहीं श्लोका को पीछे बैठ कर राइड का मजा लेते देखा जा सकता है.
Photo: Instagram
तीनों के चेहरे पर हसी है, जो साफ दर्शा रही है कि वे यह राइड खूब एंजॉय कर रहे हैं.
Photo: Instagram
मालूम हो कि अंबानी परिवार के पास एक से बढ़कर एक गाड़ियों का कलेक्शन है, जिनकी कीमत करोड़ों में है.
Photo: PTI
इन्हीं में से एक रोल्स रॉयस ब्रांड की यह गाड़ी है, जिसकी पैनोरैमिक सनरूफ है जो फोल्ड हो जाती है.
Photo: Instagram