10 DEC 2025
Photo: Instagram/@ambani_update
भारत में जॉइंट फैमिली सिर्फ रहने का तरीका नहीं, बल्कि एक ऐसी ताकत है जो हर माता-पिता की जिंदगी आसान बना देती है. बच्चों की परवरिश से लेकर इमोशनल सपोर्ट तक, जॉइंट फैमिली में सभी हमेशा आपके साथ खड़े रहते हैं.
Photo: Pexels
भारतीय कल्चर की इसी खूबसूरती के बारे में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बड़ी बहू श्लोका अंबानी ने खुलकर बात की. उन्होंने जॉइंट फैमिली की जमकर तारीफ की.
Photo: Instagram/@nmaac_india
श्लोका ने बताया कि कैसे पृथ्वी और वेदा के जन्म के बाद जॉइंट फैमिली ने उनकी जिंदगी को और भी आसान और खुशहाल बनाया है.
Photo: Instagram/@ambani_update
श्लोका कहती हैं कि भारत में हम सच में खुशकिस्मत हैं कि हमें जॉइंट फैमिली में रहने का मौका मिलता है. यहां दादा-दादी, नाना-नानी या बाकी फैमिली मेंबर्स खुद बच्चों के साथ वक्त बिताना चाहते हैं.
Photo: Instagram/@manishmalhotra05
उनके मुताबिक, 'ग्रैंडपेरेंट्स बच्चों के साथ समय बिताना चाहते हैं. फैमिली मेंबर्स भी बच्चों को संभालने में मदद करते हैं. इससे माता-पिता का आधा स्ट्रेस वैसे ही कम हो जाता है.'
Photo: Instagram/@manishmalhotra05
श्लोका बताती हैं कि आजकल कई लोग घंटो-घंटो काम करते हैं. ऐसे में एक छोटी-सी मदद भी बहुत राहत देती है.
Photo: Instagram/@manishmalhotra05
वो कहती हैं, 'अगर मुझे कभी कोई काम हो, तो मैं सिर्फ फोन करके पूछ लेती हूं कि क्या मेरा बच्चा 2 घंटे के लिए उनके वहां खेल सकता है. और लोग तुरंत हां कर देते हैं. हम सब एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं.'
Photo: Instagram/@nirikshapoojary_
भारत में रिश्तों की यही गर्माहट जॉइंट फैमिली की असली खूबसूरती है. श्लोका का मानना है कि आज की भागदौड़ भरी लाइफ में किसी को अकेले सारा बोझ नहीं उठाना चाहिए.
Photo: Instagram/@nirikshapoojary_
उन्होंने कहा, 'मेरा मानना है कि किसी को भी सब कुछ अकेले नहीं करना चाहिए. फैमिली एक-दूसरे का सहारा बनने के लिए होती है.'
Photo: Instagram/@nirikshapoojary_