शिल्पा के चेहरे पर घुसी सुइयां, देख डर गए थे लोग, इस बीमारी से छुटकारा दिलाती है ये थेरेपी

09 Dec 2025

Photo: Instagram/@theshilpashetty

पिछले कई सालों से अपने कमाल के अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली शिल्पा शेट्टी की कमाल की फिटनेस और खूबसूरती के सभी कायल हैं.

Photo: Instagram/@theshilpashetty 

वह अक्सर अपनी योग करने की आदत और सुधरी हुई लाइफस्टाइल को अपनी फिटनेस और खूबसूरती का क्रेडिट देती हैं.

Photo: Instagram/@theshilpashetty

हालांकि, हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की जिसमें वह बेड पर लेटी हुई हैं और उनके पूरे चेहरे पर ढेर सारी सुइयां घुसीं नजर आईं.  

Photo: Instagram/@theshilpashetty

बता दें, ढेर सारी सुइयां घुसाने वाली इस ट्रीटमेंट को एक्यूपंक्चर कहते हैं, जो आपके चेहरे से झुर्रियां कम करने के साथ ही और कई तरह की बीमारियों का इलाज करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. 

Photo: Instagram/@theshilpashetty

अब सवाल यह उठता है कि क्या शिल्पा  चेहरे से झुर्रियां (उम्र के निशान) हटाने के लिए यह ट्रीटमेंट ले रही हैं या फिर माजरा कुछ और है?

Photo: Instagram/@theshilpashetty

तो बता दें, शिल्पा ने फोटो शेयर करते हुए नीचे कैप्शन लिखा, 'साइनस के लिए बेस्ट ट्रीटमेंट'. इसका मतलब साफ है कि यह शिल्पा का ब्यूटी सीक्रेट नहीं है, बल्कि उनकी साइनस की बीमारी का इलाज है.

Photo: Instagram/@theshilpashetty

बता दें, साइनस एक ऐसी बीमारी है, नाक के आसपास मौजूद खोखली जगहों में सूजन और इंफेक्शन हो जाता है, जिसे साइनसाइटिस कहते हैं. 

Photo: Instagram/@theshilpashetty

साइनस से पीड़ित लोगों को बार-बार खींक आने से लेकर बलगम जमने तक की समस्या देखने को मिलती है. 

Photo: Instagram/@theshilpashetty

एक्यूपंक्चर को साइनस से राहत पाने में आपकी मदद कर सकता है. इस ट्रीटमेंट को साइनस के इलाज में बेहद प्रभावी और सुरक्षित माना जाता है.

Photo: Instagram/@theshilpashetty

एक्यूपंक्चर, ब्लड फ्लो और एनर्जी को बेहतर बनाकर, स्ट्रेस को कम करके और सूजन को कम करके साइनस के इलाज में मदद करता है. 

Photo: Instagram/@theshilpashetty

एक्यूपंक्चर उन लोगों के लिए बहुत ज्यादा प्रभावी होता है, जिन्हें किसी भी तरह की एलर्जी की दवाइयां लेने में परेशानी होती है. 

Photo: Instagram/@theshilpashetty