By: Aajtak.in
इतनी सिंपल डाइट से फिगर मेंटेन रखती हैं पंजाब की कटरीना
बिग बॉस 15 के समय काफी बढ़ा हुआ था शहनाज गिल का वजन
कोरोना काल में शहनाज गिल ने कर दिखाया गजब का ट्रांसफॉर्मेशन
शहनाज की डाइट भी है काफी सिंपल, एक कप हल्दी मिला गर्म पानी पीकर करती हैं दिन का शुभारंभ
कई बार सुबह में हल्दी के पानी की जगह सेब का सिरका पीना भी है शहनाज को पसंद
घर का बना खाना है शहनाज को पसंद, लंच-डिनर में होती हैं फ्रेश सब्जियां शामिल
खाने में सब्जियों के साथ-साथ प्रोटीन से भरपूर दाल खाना भी है शहनाज को पसंद
फ्रेश फ्रूट्स से बनी हुई स्मूदी है पंजाब की कटरीना की फेवरेट ड्रिंक
बॉडी को हमेशा हाइड्रेट रखती हैं शहनाज गिल, खूब मात्रा में पीती हैं पानी
लो फैट वाली फैड डाइट के सामने शहनाज को हमेशा है बैलेंस्ड डाइट ही पसंद
ये भी देखें
क्या आप भी गलत गाजर खा रहे? 90% भारतीयों को नहीं पता... जानें सेहत के लिए कौन है नंबर वन
बोरिंग गाजर के हलवे की छुट्टी, रणवीर बरार स्टाइल से बनाएं दानेदार और खिला-खिला जरदा
हर मौसम में स्किन करेगी ग्लो! बस अपना लें शहनाज हुसैन का ये 5 स्टेप मॉर्निंग रूटीन
सर्दियों में हीटर या स्वेटर नहीं! ये देसी मसाले अंदर से गर्म रखेंगे शरीर