10 Dec 2025
Photo: Instgram/@shalini.passi
दिल्ली के अरबपति बिजनेसमैन संजय पासी की पत्नी शालिनी पासी ने 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स' में अपने शानदार व्यक्तित्व से सबका दिल जीत लिया है.
Photo: Instgram/@shalini.passi
वह अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस ड्रेस और अपने महल जैसे घर के लिए सुर्खियां बटोरती रहती हैं.
Photo: Instgram/@shalini.passi
अपनी फिटनेस को लेकर खुलासा करने वाली शालिनी ने हाल ही में अपने 28 साल के बेटे रॉबिन के साथ अपने रिश्ते के बारे में डीटेल्स शेयर कीं थीं.
Photo: Instgram/@shalini.passi
इसके साथ ही उन्होंने अपने एक्सपीरियंस को ध्यान में रखकर अन्य पेरेंट्स को टिप्स भी दीं. चलिए जानते हैं.
Photo: Instgram/@shalini.passi
शालिनी ने बताया कि वह अपने बेटे को क्या सिखाना चाहती हैं और उनके अनुसार सभी मां उनकी पेरेंटिंग के तरीके से एक जरूरी सबक सीख सकती हैं.
Photo: Instgram/@shalini.passi
शालिनी के मुताबिक, हर किसी की पेरेंटिंग फिलॉसफी अलग-अलग होती है. इसलिए, उन्होंने वही किया जो उन्हें लगा कि रॉबिन के लिए बेस्ट होगा.
Photo: Instgram/@shalini.passi
शालिनी ने बेटे को जिंदगी भर का सबक छोटी सी उम्र में ही दे दिया था. उन्होंने उससे कहा था कि कुछ भी करने से पहले जरूर सोचना.
Photo: Instgram/@shalini.passi
क्योंकि जब तुम कुछ अच्छा काम करोगे तो लोग तुम्हारी तारीफ करेंगे, लेकिन अगर तुमने कोई गलती की, तो सभी तुम्हारी मां और उसकी परवरिश पर सवाल उठाएंगे.
Photo: Instgram/@shalini.passi
शालिनी ने अपने बेटे से कहा, 'तुम्हें पता है, अगर तुम बुरे काम करोगे, तो हर कोई कहेगा कि इसकी मां ने कुछ नहीं सिखाया.'
Photo: Instgram/@shalini.passi
शालिनी ने खुलासा किया रॉबिन के साथ उनका रिश्ता बहुत अच्छा है. रॉबिन उनसे इतना प्यार करता है कि अगर कोई उन्हें नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो रॉबिन उसे खत्म कर देगा.
Photo: Instgram/@shalini.passi
ऐसे में अगर आप भी अपने बच्चों को सीख देना चाहते हैं और चाहते हैं कि वह गलत काम ना करें, तो शालिनी की तरह उनसे ये बात कह सकते हैं.
Photo: Instgram/@shalini.passi