माइनस टेंपरेचर में बंद होती हैं शालिनी! अरबपति परिवार की बहू के Glow का राज है ये थेरेपी

04 Dec 2025

Photo: Instagram/@shalini.passi

शालिनी पासी की खूबसूरती का राज हर कोई जानना चाहता है. वह 48 की उम्र में अपनी स्किन को टाइट और ग्लोइंग रखने के लिए क्या करती हैं यह राज अब धीरे-धीरे खुलने लगे हैं.  

Photo: Instagram/@shalini.passi

जहां एक तरफ वह देसी चीजों पर निर्भर रहती हैं, वहीं उन्हें 'क्रायोथेरेपी' सेशन के लिए भी जाते हुए देखा गया. अब आप सोचेंगे की आखिर 'क्रायोथेरेपी' नाम की यह बला क्या है?

Photo: Instagram/@shalini.passi

अगर आप भी इस थेरेपी से अंजान हैं, तो चलिए आज हम आपको बताएंगे कि ये क्या होती है. 

Photo: Instagram/@atcryo

'क्रायोथेरेपी' एक बहुत ही मशहूर थेरेपी है, जिसका इस्तेमाल दर्द और सूजन को कम करने के लिए किया जाता है. यह आज के समय में बड़े-बड़े लोगों के बीच काफी मशहूर है.

Photo: Freepik

इस थेरेपी को 'कोल्ड थेरेपी' के रूप में भी जाना जाता है, जिसका इस्तेमाल अक्सर चोट की स्पीडी रिकवरी के लिए किया जाता है.

Photo: Freepik

इस थेरेपी में आइस पैक लगाने से लेकर बर्फ के पानी में खुद को डुबाने या कभी-कभी क्रायोथेरेपी चैंबर में खुद को बंद किया जाता है.

Photo: Freepik

शालिनी पासी ने 'फैबुलस लाइव्स Vs बॉलीवुड वाइव्स' में बताया था कि कूल चैंबर कैलोरी बर्न करने और मसल्स को ठीक करने में मदद करता है.

Photo: Freepik

इस थेरेपी में शरीर को हद से ज्यादा ठंड में छोड़ा जाता है और जैसे ही आपकी बॉडी ठंड के संपर्क में आती है, तो ब्लड वेसल्स सिकुड़ जाती हैं, जिससे चोट वाली जगह पर ब्लड फ्लो रुक जाता है.

Photo: Freepik

इस थेरेपी के बाद, ब्लड वेसल्स चौड़ी हो जाती हैं, शरीर में ब्लड फ्लो बढ़ जाता है और ब्लड में एंटी-इनफ्लामेट्री प्रोटीन भी बढ़ जाता है.

Photo: Freepik

यह थेरेपी दर्द को कम करने और ट्रीटमेंट को बढ़ावा देने में मदद कर सकती है.

Photo: Freepik