03 DEC 2025
Photo: Instagram
भारत के सबसे बड़े और अमीर बिजनेस परिवार का हिस्सा बनना सुनने में तो बहुत ग्लैमरस लगता है, लेकिन इसके पीछे कितनी मेहनत, संघर्ष और असली जिंदगी की कहानियां छिपी होती हैं, ये कम ही लोग जानते हैं.
Photo: Instagram/@rahulmishra_7
हाल ही में अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट की मां शैला मर्चेंट एक पॉडकास्ट में नजर आईं, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी के सफर के बारे में खुलकर बात की.
Photo: Youtube/EkWomenGlobal
उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी निजी और प्रोफेशनल जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखे, उनसे क्या सीखा और इस सफर में किन-किन मुश्किलों का सामना किया.
Photo: Instagram
‘हर साइड ऑफ द स्टोरी’ पॉडकास्ट में बात करते हुए शैला मर्चेंट ने बताया कि जब उन्होंने अपना काम शुरू किया था, तब उन्हें बिजनेस की कोई फॉर्मल ट्रेनिंग नहीं थी. उन्होंने हंसते हुए कहा, 'मैंने तो काम करते-करते ही सब सीखा.'
Photo: Youtube/EkWomenGlobal
उन्होंने ये भी बताया कि परिवार की जिम्मेदारियों के साथ अपने प्रोफेशनल जीवन को संभालना कभी आसान नहीं था. एक वक्त ऐसा भी आया जब इस भागदौड़ का असर उनकी सेहत पर पड़ने लगा था.
Photo: Instagram
शैला ने बताया कि जब वो अपने 30s में थीं, तब उन्हें नर्वस ब्रेकडाउन हुआ था. उन्होंने कहा, 'हां, मुझे याद है, बहुत कम उम्र में ही ऐसा हुआ था.' उस वक्त वो जिंदगी के कई दबावों से जूझ रही थीं, लेकिन परिवार के एक सदस्य की एक छोटी-सी सलाह ने उनकी सोच और जिंदगी दोनों बदल दीं.
Photo: Instagram
उस मुश्किल वक्त में, शैला की आंटी ने उनकी हालत देखकर बस इतना पूछा, 'तुम ठीक हो?' जब शैला ने कहा कि वो ठीक नहीं हैं, तो आंटी ने उन्हें योग करने की सलाह दी और यही सलाह उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट बन गई.
Photo: Instagram
शैला बताती हैं, 'आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन इससे मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल गई. मैंने दिन में तीन बार योग करना शुरू कर दिया, और इससे मन फिर से शांत और बैलेंस हो गया.'
Photo: Instagram
आज शैला मर्चेंट पूरी तरह मानती हैं कि योग और रेगुलर एक्सरसाइज का कोई मुकाबला नहीं. उनका कहना है, 'एक्सरसाइज किसी भी तरह की हो सकती है लेकिन करना जरूरी है. यही सेहत और मन को ठीक रखने का असली तरीका है.'
Photo: Instagram