'जवान' में शाहरुख की मां बनीं ये एक्ट्रेस कैसे दिखती हैं जवान, दिनभर में खाती हैं बस 2 चीजें 

Photo: Instagram@iridhidogra

शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' की एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा 40 साल की हैं लेकिन वो अपनी उम्र से 10 साल छोटी नजर आती हैं. 

Photo: Instagram@iridhidogra

रिद्धि ने हाल ही में अपनी डाइट का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उनकी डाइट उन्हेंं सब कुछ खाने की आजादी देती है, खासकर जब वो बाहर होती हैं.

Photo: Instagram@iridhidogra

रिद्धि ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्श के साथ एक पॉडकास्ट में बताया, 'मैं सब कुछ खाती हूं. मैं पंजाबी हूं'. मेरी मां के हाथ के छोले भटूरे मेरे फेवरेट हैं.' 

Photo: Instagram@iridhidogra

अपने रोज के खाने मैं केवल दो तरह के फूड्स खाती हूं. ये फिक्सड है. एक मूंग दल खिचड़ी है और दूसरा प्रोटीन शेक स्मूदी. इसीलिए जब मैं कहीं जाती हूं तो मैं सब कुछ खा सकती हूं. 

Photo: Instagram@iridhidogra

उन्होंने कहा कि उनके दिन की पहली मील स्मूदी है जिसे वो दोपहर में लेती हैं और उनकी आखिरी मील खिचड़ी है जो वो रात 8 बजे लेती हैं. 

Photo: Instagram@iridhidogra

ये उनकी 16 घंटे की इंटरमिटेंट फास्टिंग का डाइट प्लान है. इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि उनकी स्मूदी किसी 'डेजर्ट' से कम नहीं है. 

Photo: AI generated

उन्होंने इसकी रेसिपी भी बताई. उन्होंने कहा कि मेरी स्मूदी में कॉफी फ्लेवर वाला व्हे प्रोटीन, पीनट बटर, बिना चीनी वाला कोको पाउडर और कोई भी फल है जैसे आम, पपीता या स्ट्रॉबेरी होता है. 

Photo: AI generated

'मैं इसमें पानी डालती हूं लेकिन बहुत से लोग इसमें नारियल पानी, नॉर्मल दूध या फिर बादाम का दूध भी डालते हैं.' 

Photo: Instagram@iridhidogra

'आप इसमें मूसली, अनार और ब्लूबेरी भी मिला सकते हैं जो आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छे होते हैं.'

Photo: Instagram@iridhidogra