11 DEC 2025
Photo: Mira Kapoor/Instagram
शाहिद कपूर की पत्नी मीरा कपूर अपनी खूबसूरती और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं.
Photo: Mira Kapoor/Instagram
मीरा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर हेल्थ और ब्यूटी से जुड़े टिप्स शेयर करती हैं.
Photo: Mira Kapoor/Instagram
दरअसल, मीरा कपूर ने 'मैग्नीशियम पूल थैलेसोथेरेपी' ली थी, जिसमें उन्हें 37 डिग्री सेल्सियस तापमान वाले बेहद खारे पानी में 15 मिनट तक रहना पड़ा. इस पानी में मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में था.
Photo: Mira Kapoor/Instagram
इस थैरेपी के बाद मीरा ने बताया कि उन्हें बहुत ही गहरी और अच्छी नींद आई, जिसे उन्होंने 'ड्रीम स्लीप' कहा.
Photo: Mira Kapoor/Instagram
मीरा का कहना है कि मसल्स की रिकवरी, अच्छी नींद और मैग्नीशियम की कमी से होने वाले दर्द से राहत के लिए उन्होंने यह थैरेपी ली थी.
Photo: Mira Kapoor/Instagram
मैग्नीशियम थैरेपी को लेकर डॉ. श्वेता नाखावा का कहना है कि मैग्नीशियम पूल थैलेसोथेरेपी हाइड्रोथेरेपी (पानी से इलाज) का एक खास तरीका है, जिसमें खनिजों से भरपूर पानी, खासतौर पर मैग्नीशियम, का इस्तेमाल किया जाता है.
Photo: Mira Kapoor/Instagram
एक अन्य डॉ. शरीफा चौस का कहना है कि मैग्नीशियम थैरेपी में मैग्नीशियम से भरपूर गर्म पानी में शरीर को डुबोया जाता है. यह पानी समुद्र या खास मिनरल सॉल्ट से तैयार किया जाता है.
Photo: Mira Kapoor/Instagram
'जब मैग्नीशियम स्किन के जरिए शरीर में जाता है तो यह मसल्स को आराम देता है, जोड़ों के दर्द में राहत पहुंचाता है, नींद को बेहतर बनाता है और और स्ट्रेस कम करता है.
Photo: Mira Kapoor/Instagram
'साथ ही, यह स्किन को हाइड्रेट करता है और एक्जिमा या सोरायसिस जैसी स्किन प्रॉब्लम्स में भी फायदेमंद हो सकता है.'
Photo: Mira Kapoor/Instagram