11 Sep 2025
Photo:Instagram/@shahidkapoor
बॉलीवुड शाहिद कपूर अपनी दमदार एक्टिंग के अलावा अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं. 44 साल की उम्र में वो 30 साल के लड़के की तरह लगते हैं क्योंकि वो अपनी फिटनेस का खास ख्याल रखते हैं.
Photo:Instagram/@shahidkapoor
शाहिद के फैंस ये जानकर हैरान होंगे कि वो पूरे हफ्ते एक ही ब्रेकफास्ट कर सकते है, इस बात का खुलासा उनकी वाइफ मीरा राजपूत ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान किया.
Photo:Instagram/@shahidkapoor
मीरा राजपूत ने खुलासा किया कि शाहिद कपूर दुनिया में कहीं भी हों, वो पूरे हफ्ते अपना फेवरेट नाश्ता खा सकते है. आइए जानते हैं कि 'जब वी मेट' एक्टर का फेवरेट ब्रेकफास्ट क्या है.
Photo:Instagram/@shahidkapoor
मीरा ने बताया कि शाहिद का फेवरेट ब्रेकफास्ट साउथ इंडियन डिश है , जिसे वो इतना खाना पसंद करते हैं कि वो उसे पूरे हफ्ते खाकर भी बोर नहीं होते हैं.
Photo:Instagram/@shahidkapoor
मीरा ने कहा कि शाहिद के नाश्ते में आमतौर पर उत्तपम होता है, वो इसे सोमवार से रविवार तक खा सकते हैं.
Photo:Instagram/@shahidkapoor
मीरा ने आगे कहा कि हम चाहे कही भी हो भारत या विदेश लेकिन शाहिद उत्तपम, सांबर और चटनी खाते ही हैं. उनको ये खाना बेहद पसंद है.
Photo:Instagram/@shahidkapoor
साउथ इंडियन फूड काफी हेल्दी फूड होता है, इससे हमारी बॉडी पर बुरा असर नहीं पड़ता है. एक्सरसाइज के साथ इस ब्रेकफास्ट से भी एक्टर खुद को फिट रखते हैं.
Photo:Instagram/@shahidkapoor
उत्तपम, सांभर और चटनी मिलकर एक हेल्दी ब्रेकफास्ट बनाते हैं क्योंकि ये बैलेंस्ड डाइट के सारे जरूरी न्यूट्रिएंट्स भी देते हैं.
Photo: AI-generated
ये तीनों चीजों से कार्ब्स, प्रोटीन, हेल्दी फैट्स और फाइबर सबकुछ एक साथ मिल जाता है. इसे खाने से फैट भी नहीं बढ़ता है.
Photo: AI-generated
ये तीनों चीजों से कार्ब्स, प्रोटीन, हेल्दी फैट्स और फाइबर सबकुछ एक साथ मिल जाता है. इसे खाने से आसानी से वजन भी घटाया जा सकता है.
Photo: AI-generated