प्रोटीन की कमी को दूर करने के लिए खाएं ये 5 सीड्स, जानें इन्हें खाने का सही तरीका

Photo: AI generated

प्रोटीन हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है. अक्सर लोग सोचते हैं कि प्रोटीन सिर्फ मांस, अंडे या दूध जैसी चीजों से ही मिलता है, लेकिन सच यह है कि हमारे घरों में पाए जाने वाले छोटे-छोटे बीज भी प्रोटीन का सोर्स हैं.

Photo: AI generated

अच्छी बात यह है कि इन्हें आप रोजाना की डाइट में आसानी से शामिल कर सकते हैं.

Photo: AI generated

तो आइए जानते हैं उन सीड्स के बारे में जो प्रोटीन की कमी को पूरा करने में आपकी मदद कर सकते हैं.

Photo: AI generated

चिया सीड्स न्यूट्रिशन का पावरहाउस हैं. सिर्फ दो चम्मच चिया सीड्स में लगभग 4 ग्राम प्रोटीन और भरपूर फाइबर होता है. जब इन्हें पानी में भिगोया जाता है तो ये जेल जैसी बनावट ले लेते हैं. इसलिए ये पुडिंग, स्मूदी या ओवरनाइट ओट्स में डालकर खाने के लिए बेस्ट है.

चिया सीड्स

Photo: AI generated

फ्लैक्स सीड्स जिसे अलसी का बीज भी कहा जाता है. इसके एक चम्मच में लगभग 3 ग्राम प्रोटीन, ओमेगा-3 फैट और फाइबर होता है. इन्हें पिसकर खाना सबसे फायदेमंद है क्योंकि शरीर ऐसे इन्हें बेहतर तरीके से अब्सॉर्ब करती है.

फ्लैक्स सीड्स

Photo: AI generated

सनफ्लावर सीड्स (सूरजमुखी के बीज) एक हेल्दी स्नैक हैं. 28 ग्राम सीड्स में लगभग 6 ग्राम प्रोटीन मिलता है. इनमें विटामिन E भी भरपूर होता है जो कोशिकाओं की सुरक्षा करता है. इन्हें कच्चा, भूनकर या मफिन-ब्रेड पर डालकर खाया जा सकता है.

सनफ्लावर सीड्स

Photo: AI generated

पंपकिन सीड्स जिन्हें कद्दू के बीज भी कहते हैं दिखने में भले ही छोटे हो लेकिन पोषण से भरपूर होते हैं. इसके 28 ग्राम बीज में लगभग 7 ग्राम प्रोटीन,के साथ मैग्नीशियम और जिंक भी मिलता है. इन्हें स्नैक्स की तरह खा सकते हैं या सलाद और सूप में डाल कर खा सकते हैं.

पंपकिन सीड्स

Photo: pixabay

हेंप सीड्स प्लांट-बेस्ड प्रोटीन का सोर्स हैं. सिर्फ 3 चम्मच हेंप सीड्स से लगभग 10 ग्राम प्रोटीन मिलता है. इनमें सभी 9 जरूरी अमीनो एसिड होते हैं, इसलिए ये कम्प्लीट प्रोटीन माने जाते हैं. इन्हें सलाद, सूप, स्मूदी या दलिया पर छिड़ककर आसानी से खाया जा सकता है.

हेंप सीड्स

Photo: AI generated

तो अगर आप वेजिटेरियन हैं और प्रोटीन की कमी को पूरा करना चाहते हैं तो ये छोटे-छोटे सीड्स आपकी काफी मदद कर सकते हैं.  इन्हें आप स्नैक्स में खा सकते हैं या सलाद, सूप, स्मूदी और दलिया में डालकर ले सकते हैं.

Photo: AI generated