जब दोस्तों को छोड़ भाई के साथ दुबई घूमने गई थीं सारा तेंदुलकर! खूब की थी मस्ती, PHOTOS

10 Dec 2025

Photo: Insatgram/@saratendulkar

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर अक्सर खबरों में बनी रहती हैं.

Photo: Instagram/@saratendulkar 

अपने दोस्तों के साथ अक्सर घूमने-फिरने जाने वाली सारा तेंदुलकर एक बार दुबई घूमने गई थीं.  

Photo: Instagram/@saratendulkar

हालांकि, इस बार उनके ट्रैवल पार्टनर उनके दोस्त नहीं थे. सवाल उठता है कि सारा किसके साथ घूमने गई थीं?

Photo: Instagram/@saratendulkar

तो बता दें, सारा तेंदुलकर अपने भाई अर्जुन तेंदुलकर के साथ दुबई घूमने निकली हैं. इस मस्ती भरे ट्रिप की झलक सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कीं.

Photo: Instagram/@saratendulkar

पहली स्टोरी में सारा अपना बोर्डिंग पास दिखाते हुए अर्जुन की तरफ कैमरा घुमाती हैं और दोनों कैमरे को देखकर मुस्कुराते नजर आए.

Photo: Instagram/@saratendulkar

इस दौरान सारा को वाइट स्लीवलेस टॉप पहने देखा गया, जो उनकी ट्रिप के लिए परफेक्ट च्वाइस था.

Photo: Instagram/@saratendulkar

अगली इंस्टाग्राम स्टोरी में सारा ने दुबई की सड़कों का नजारा दिखाया. सड़क के दोनों तरफ पाल्म ट्री लगे थे, जो इसे और ज्यादा खूबसूरत बना रहा था.   

Photo: Instagram/@saratendulkar

इसके बाद सारा और अर्जुन को ब्रेकफास्ट एंजॉय करते देखा गया, जिस दौरान वह मस्ती करते और जीब चिढ़ाते नजर आ रहे हैं.

Photo: Instagram/@saratendulkar

वेकेशन पर होने के बावजूद सारा ने अपना वर्कआउट सेशन नहीं छोड़ा. उनके द्वारा शेयर की गई एक वीडियो में वह लेग एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं.

Credit: Instagram/@saratendulkar