बेहद क्यूट है सानिया मिर्जा का बेटा, जानें इजहान नाम का क्या है मतलब

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाक क्रिकेटर शोएब मलिक एक-दूसरे से अलग हो गए हैं.

तलाक के बाद शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से तीसरा निकाह रचा लिया है.

credit: realshoaibmalik instagram

सानिया और शोएब का एक बेटा है, जो मां सानिया के साथ ही रहता है.

Credit: credit: mirzasaniarname

सानिया ने 30 अक्टूबर 2018 को हैदराबाद के रेनबो अस्पताल में बेटे को जन्म दिया था.

इस बेटे का नाम उन्होंने इजहान रखा है. यह एक उर्दू नाम है.

इस नाम का मतलब होता है अल्लाह की आज्ञा मानना या फिर अल्लाह का अनुयायी होना.

इजहान इस वक्त 5 साल के हो चुके हैं और बेहद क्यूट दिखते हैं.

मां सानिया अक्सर उनकी प्यारी तस्वीरें सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.

फिलहाल, इजहान अपनी मां सानिया के साथ गोल्डन वीजा पर दुबई में रह रहे हैं.

Read Next