चेहरे पर मछली का स्पर्म... नया ब्यूटी ट्रेंड बना लोगों की पसंद! डॉक्टर ने बताई प्रोसेस-कीमत

11 Dec 2025

Credit: Ai Generated

गोल्ड फेशियल, पर्ल फेशियल, क्लासिक फेशियल, ब्राइटनिंग फेशियल, हाइड्रेटिंग फेशियल, एंटी-एजिंग फेशियल जैसे कई फेशिअल्स के नाम आपने सुने होंगे. इन दर्जनों प्रकार के फेशिअल्स का यूज लोग अक्सर त्वचा में चमक लाने और फ्रेशनेस पाने के लिए करते हैं.

Credit: FreePic

लेकिन पिछले कुछ समय से एक और फेशिअल फेमस हो रहा है जिसे ग्लोइंग स्किन पाने के लिए करा रहे हैं. इस फेशिअल का नाम है सैल्मन स्पर्म फेशिअल (salmon sperm facial). हालांकि आपको सुनने में कुछ अजीब लग सकता है लेकिन ये बात बिल्कुल सही है.

Credit: FreePic

डर्मेटोलॉजिस्ट और कॉस्मोलॉजिस्ट डॉ. किरण लोहिया ने भी आजतक हेल्थ समिट 2025 में बताया था कि सैल्मन स्पर्म फेशिअल की डिमांड काफी अधिक बढ़ रही है.

Credit: ITG

Healthline के मुताबिक, सैल्मन स्पर्म फेशियल को पॉलीडिऑक्सीराइबोन्यूक्लियोटाइड (पीडीआरएन) थेरेपी या पॉलीन्यूक्लियोटाइड ट्रीटमेंट के रूप में भी जाना जाता है.

क्या है सैल्मन स्पर्म फेशिअल?

Credit: FreePic

डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. गौरांग कृष्णा ने Aajtak.in को बताया, 'आजकल की लोग पिलर बोटॉक्स कम करवाना चाहते हैं लेकिन फिर भी एंटी एजिंग ट्रीटमेंट यूज करना चाहते हैं, फाइन लाइन्स को कम करना चाहते हैं तो वे सैल्मन स्पर्म फेशियल कराते हैं.'

Credit: Instagram/drgaurangkrishna

डॉ. महनाज जहान, कॉस्मेटोलॉजिस्ट और एस्थेटिशियन के मुताबिक, 'यह फेशियल उन लोगों के लिए अच्छा हो सकता है जो एंटी-एजिंग बेनिफिट, हाइड्रेशन और स्किन में नई जान डालना चाहते हैं.'

Credit: FreePic

डॉ गौरांग बताते हैं, 'इस फेशियल में सिर्फ स्किन के ऊपर क्रीम नहीं लगाई जाती बल्कि सैल्मन मछली के स्पर्म से प्राप्त डीएनए को माइक्रो इंजेक्शन के द्वारा स्किन की जो डर्मल लेयर में इंजेक्ट किया जाता है.'

कैसे करते हैं सैल्मन स्पर्म फेशिअल?

Credit: FreePic

'सैल्मन स्पर्म के डीएनए को जब इंजेक्शन में लेकर लगाया जाता है तो डीएनए नए ब्लड वेसिल्स, कोलेजन और केराटिनोसाइट्स (केराटिन उत्पन्न करने वाली कोशिकाएं) के प्रोडक्शन को बढ़ा देता है जो नए स्किन सेल्स बनाने में मदद करता है.'

Credit: FreePic

सैल्मन स्पर्म फेशिअल जो एंटी-एजिंग फेशियल भी है, ये स्किन को मोटा, हेल्दी और हाइड्रेट करता है. साथ ही यह स्किन की बारीक रेखाओं को भी कम करने में भी मदद करता है.

सैल्मन स्पर्म फेशिअल का फायदा?

Credit: FreePic

डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. नूपुर जैन का कहना है कि यह फेशियल किसी अच्छी जगह पर करवाना जरूरी है जिन्हें इस फेशिअल का एक्सपीरियंस हो. अगर ट्रीटमेंट के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले स्पर्म की प्योरिटी का ख्याल नहीं रखा गया तो एलर्जी, इंफेक्शन भी हो सकता है.

जरूर रखें ये सावधानी

Credit: FreePic

डॉ गौरांग बताते हैं, 'दिल्ली में जनरली इस फेशिअल के 3 से 4 सेशन होते है और इस पैकेज की कॉस्ट करीबन 30 से 35 हजार रुपये आती है. अच्छे रिजल्ट के लिए हर 6 महीने में इसे रिपीट करा सकते हैं.

सैल्मन स्पर्म फेशिअल की कीमत?

Credit: AI