एक्ट्रेस के मेल फ्रेंड ने की गलती, आप अपने घर के लड़कों को जरूर बताएं ये बातें

9 DEC 2025

By: Aajtak.in

पीरियड्स लड़कियों के लिए बहुत ही आम बात है, लेकिन हमारे समाज ने इसे उतना ही जटिल बना दिया है. 

Credit: Freepik

दरअसल, हमारा समाज आज भी इस प्रक्रिया के बारे में खुलकर बात करने से कतराता है. पीरियड्स को ऐसी प्रक्रिया के रूप में देखा जाता है, जिसे लड़कों से छिपाकर रखा जाता है. 

Credit: Freepik

हालांकि, हमारे समाज को यह समझना बहुत जरूरी है कि लड़कों को लड़कियों के साथ होने वाली इस मासिक प्रक्रिया के बारे में पता होना जरूरी है.

Credit: Freepik

इसकी जरूरत इसलिए है, जिससे लड़के अपने साथ पढ़ने वाली या काम करने वाली लड़कियों की मदद कर सकें.  

Credit: Freepik

कुछ समय पहले एक्ट्रेस रेणुका शाहणे ने अपने साथ हुई एक घटना के बारे में खुलासा किया, जिसे देखते हुए लड़कों को पीरियड्स के बारे में एजुकेट करने का मुद्दा और ज्यादा गर्मा गया है. 

Credit: Instagram/@renukash710

एक पॉडकास्ट में रेणुका ने बताया कि वह महज 10 साल की थीं, जब उन्हें उनका पहला पीरियड आया था. उस समय उनकी क्लास में शायद वह अकेली थीं, जिसे इतनी छोटी उम्र में पीरियड हुआ था.

Credit: Instagram/@renukash710

इस वजह से वह अपनी उम्र के किसी भी दोस्त से इस बारे में बात नहीं कर पाती थीं. इसी दौरान उनके साथ एक घटना हुई, जिसने उन्हें यह समझाया कि लड़कों को पीरियड्स के बारे में एजुकेट करना कितना जरूरी है. 

Credit: Instagram/@renukash710

इस पर जागरुकता और बातचीत की कमी के बारे में बात करते हुए, रेणुका ने अपने स्कूल के समय की एक घटना को याद किया. 

Credit: Instagram/@renukash710

उन्होंने बताया कि मुझे याद है कि एक बार मैं स्कूल ट्रिप पर जा रही थी और एक लड़के को बैंड-एड की जरूरत थी. उस लड़के ने रैंडमली एक सैनिटरी पैड उठा लिया. 

Credit: Instagram/@renukash710

सैनेटरी पैड को उठाने के बाद उस लड़के ने रेणुका से पूछा कि यह बैंड-एड इतना बड़ा क्यों है? रेणुका कहती हैं उसकी यह बात सुनकर उन्हें बहुत शर्मिंदगी हुई.

Credit: Instagram/@renukash710

वह बोलीं कि, मैं शर्मिंदा और दोषी महसूस कर रही थी जैसे कि मैंने गलती की हो या किसी के साथ अन्याय किया हो.

Credit: Instagram/@renukash710

ऐसे में लड़कों से छोटी उम्र से ही पीरियड्स के बारे में बातचीत करना ऐसी अजीब परिस्थितियों से बचने का आसान तरीका है. 

Credit: Instagram/@renukash710