Photo: Instagram@almayassabnthamad
नीता अंबानी और ईशा अंबानी हाल ही में लंदन में ब्रिटिश म्यूजियम के पिंक बॉल इवेंट में शामिल हुईं जहां उन्होंने भारतीय परंपरा और विरासत का प्रतिनिधित्व किया.
Credit: Credit name
इस दौरान नीता और ईशा अंबानी कतर की राजकुमारी अल मायासा बिन्त हमद अल-थानी के साथ पोज देते हुए नजर आईं.
Credit: Credit name
तीनों प्रभावशाली महिलाओं की यह खूबसूरत तस्वीर लंदन के इस हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम में ली गई थी जहां दुनिया भर से कई दिग्गज हस्तियां पहुंचीं थीं.
Photo: Instagram@almayassabnthamad
कतर की राजकुमारी ने अंबानी परिवार के साथ ली गई यह तस्वीर खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की.
Photo: Instagram@almayassabnthamad
उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'ब्रिटिश संग्रहालय के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेकर मुझे बहुत खुशी हुई जहां कला और संस्कृति के प्रति उत्साही लोगों का एक विशिष्ट समूह उत्सव वाले माहौल में रचनात्मकता और विरासत का जश्न मनाने के लिए इकट्ठा हुआ.'
Photo: Instagram@almayassabnthamad
ईशा अंबानी ने निकोलस कलिनन के साथ ब्रिटिश म्यूजियम के पहले पिंक बॉल कार्यक्रम की सह-अध्यक्षता की और इस दौरान भारतीय कला, शिल्प और परंपरा को कार्यक्रम में पेश किया.
Photo: Instagram@almayassabnthamad
आपको बता दें कि प्रिंसेस अल मायासा भी शिक्षा और कला के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए जानी जाती हैं. वहीं, नीता व ईशा अंबानी भी भारतीय कला और संस्कृति को दुनिया भर में फैलाने के काम में जुटी हैं.
Photo: Instagram@almayassabnthamad
इस इवेंट में शामिल हुईं कतर की प्रिंसेस अल मायासा ने डार्क पिंक कलर का कढ़ाई वाला गाउन पहना था जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
Photo: Instagram@almayassabnthamad
उनका गाउन सुंदर फूलों वाले पैच वर्क से सजा हुआ था. गाउन के शोल्डर वाले हिस्से पर हाफ कोटी अटैच थी.
Photo: Instagram@almayassabnthamad
कानों में मोती के ईयररिंग्स, हाथ में स्टेटमेंट रिंग और सटल मेकअप उनके रॉयल लुक को और निखार रहा था.
Photo: Instagram@almayassabnthamad