हर रोज बस इतने मिनट की वॉक से कम होगा कैंसर और हार्ट डिसीस का रिस्क
स्वस्थ रहने के लिए सही खानपान के साथ ही शारीरिक गतिविधि करना भी बेहद जरूरी होता है.
PC: Getty Images
रोजाना एक्सरसाइज करने से ना केवल आप फिट रहते हैं बल्कि इससे कई बीमारियों का रिस्क भी कम होता है.
PC: Getty Images
अगर आप सुबह-सुबह वॉक, रनिंग या जॉगिंग जैसी कोई फिजिकल एक्टिविटी करते हैं तो इससे आप दिन भर फ्रेश रह सकते हैं.
PC: Getty Images
ब्रिटेन में हाल ही में हुई एक रिसर्च में दावा किया गया है कि 11 मिनट की वॉक से दिल के रोग, स्ट्रोक और कैंसर जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है.
PC: Getty Images
रिसर्च में कहा गया कि लोगों को एक हफ्ते में कम से कम 150 मिनट की मॉडरेट इंटेंसिटी
वाली फिजिकल एक्टिविटी जरूर करनी चाहिए.
PC: Getty Images
रिसर्चर्स का कहना है कि इससे जानलेवा बीमारियों से मरने का रिस्क करीब 23 फीसदी तक कम हो सकता है.
PC: Getty Images
दिन के करीब 11 मिनट की फिजिकल एक्टिविटी 17 प्रतिशत हृदय रोग का
और सात प्रतिशत कैंसर का
रिस्क कम करती है.
PC: Getty Images
मॉडरेट इंटेसिटी की एक्सरसाइज से हर उम्र के लोगों में दिल की बीमारियों का रिस्क कम होता है.
PC: Getty Images
आपको बता दें कि इस स्टडी के लिए वैज्ञानिकों ने 10 सालों तक तीन करोड़ लोगों पर हुई करीब 196 रिसर्च का आकलन किया था.
PC: Getty Images
ये भी देखें
'माशाल्लाह'... सूट-बूट में धुरंधर देखने पहुंचे IAS अतहर तो लोग बोले, PHOTOS
इस तरह खाएं बादाम, सेहत पर होगा जादुई असर! कई गुना बढ़ जाएंगे फायदे
नॉन-स्टिक बर्तन बन रहे हैं 'साइलेंट किलर', किडनी और लिवर को चुपचाप कर रहें डैमेज!
38 साल के नोवाक जोकोविच ने बताया अपनी फिटनेस का राज, इस चीज से रहते हैं दूर