मेहंदी के जिद्दी दाग कपड़ों से चुटकियों में होंगे गायब, अपनाएं ये आसान हैक

3 DEC 2025

Photo: AI-generated

त्योहारों पर महिलाएं अपने हाथों पर तरह-तरह की मेहंदी लगवाती हैं. कई बार मेहंदी लगाते वक्त कपड़ों पर दाग लग जाते हैं, जिन्हें साफ करना बड़ा सिरदर्द होता है.

Photo: AI-generated

मेहंदी लगाना जितना अच्छा लगता है, उसके दाग कपड़ों से हटाना उतना ही मुश्किल काम है. अच्छे से धोने के बाद भी कई बार कपड़ों पर दाग रह ही जाते हैं.

Photo: AI-generated

चिंता मत कीजिए, क्योंकि इस बार हम आपको एक आसान और असरदार तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे ये दाग चुटकियों में गायब हो जाएंगे.

Photo: AI-generated

सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर दीप्ति कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने मेहंदी के दाग हटाने के लिए एक शानदार घरेलू नुस्खा बताया है.

Photo: Instagram/@mommywithatwist

 कपड़ों से मेहंदी का दाग हटाने के लिए आपको बस सफेद सिरका चाहिए. क्योंकि मेहंदी का दाग हटाने के लिए यह सबसे असरदार तरीका है.

Photo: Instagram/@mommywithatwist

आपको बस 2 से 3 चम्मच सफेद सिरका लेना है, इसे सीधे मेहंदी के दाग वाले हिस्से पर डालें. फिर इसे लगभग 1 घंटे के लिए छोड़ दें.

Photo: AI-generated

जब एक घंटा हो जाए तो कपड़ों को नॉर्मल पानी और हल्के डिटर्जेंट से अच्छी तरह रगड़कर धो लें. इस हैक से मेहंदी का जिद्दी दाग लगभग पूरी तरह से साफ हो जाएगा.

Photo: AI-generated

मेहंदी के दाग हटाने के लिए इसके अलावा नींबू और बेकिंग सोडा का पेस्ट वाला नुस्खा भी लोग काफी आजमाते हैं. एक चम्मच नींबू का रस और आधा चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर दाग वाले हिस्से पर लगाएं. फिर 15 मिनट के बाद धो लें, इससे दाग हल्का हो जाता है.

Photo: AI-generated

इसलिए अगर अगली बार मेहंदी लगाते हुए आपके कपड़ों पर भी मेहंदी लग जाए, तो घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है.

Photo: AI-generated