सर्दियां निकलने से पहले खा लें ये 4 देसी फूड्स, बढ़ेगा खून और गाल होंगे लाल

Photo: Frepik

शरीर में खून की कमी आजकल की एक सामान्य समस्या है. शरीर में खून का स्तर कम होने पर हम दवाइयों का सहारा लेते हैं लेकिन ऐसे कई फूड्स हैं जो दवाओं की जगह आपके शरीर में खून को बढ़ा सकते हैं.

Photo: Frepik

खासकर सर्दियों में लोगों का खानपान काफी अच्छा हो जाता है. इस मौसम में तमाम ऐसी सब्जियां और फल भी आते हैं जो डायरेक्टली और इनडायरेक्टली शरीर में खून की कमी को दूर करने में मदद करते हैं.

Photo: Frepik

यहां हम आपको ऐसे ही कुछ फूड्स की जानकारी दे रहे हैं जिनका सेवन आपके शरीर में खून की कमी को दूर करने में मदद कर सकता है. 

Photo: Frepik

खून बढ़ाने के लिए आयरन, फोलिक एसिड, विटामिन सी, प्रोटीन और विटामिन बी12 जैसी चीजों से भरपूर फूड्स का सेवन करना चाहिए. 

Photo: Frepik

हम सभी जानते हैं कि चुकंदर खून बढ़ाता है लेकिन सर्दियों में आप इसे गाजर के साथ मिलाकर खाएं या फिर इसका जूस पिएं. 

Photo: Frepik

गाजर सीधे तौर पर खून नहीं बढ़ाती बल्कि यह शरीर में हीमोग्लोबिन बनाने की प्रक्रिया को बहुत तेज और आसान बना देती है. 

Photo: Frepik

इसे खून बनाने वाली मशीन का हिस्सा इसलिए भी माना जाता है क्योंकि इसमें मौजूद पोषक तत्व आयरन के अवशोषण में मदद करते हैं. ये दोनों चीजें स्किन के लिए बहुत अच्छई होती हैं. ये चेहरे पर चमक बढ़ाती हैं. 

Photo: Frepik

सर्दियों में आपके लिए अनार और पालक का जूस भी अच्छा ऑप्शन है. अगर आपको जूस नहीं पीना चाहते तो आप इसका सलाद भी बनाकर खा सकते हैं.

Photo: Frepik

सर्दियों में कई तरह की पौष्टिक हरी सब्जियां आती हैं जिनमें बथुआ, चौलाई, अंबाडी, लेट्यूस शामिल हैं जो  विटामिन्स, आयरन और फाइबर से भरपूर होती हैं और शरीर में खून को बढ़ाने में बहुत मदद करती हैं.

Photo: Frepik

खबर में बताई गई चीजें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं. अमल में लाने से पहले कृपया अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर करें.

Photo: Frepik

Read Next