‘उन्हें मेरी ये आदत बिल्कुल न मिले!’ राधिका-अंजलि के साथ रिश्ते पर मां शैला का खुलासा

19 Nov 2025

Photo: Instagram

आज की तेज रफ्तार भरी जिंदगी में दो बेटियों की मां होना जितना चुनौती भरा है, उतना ही मजेदार भी है.

Photo: Youtube/EkWomenGlobal

ये हमारा ही नहीं बल्कि अंबानी परिवार की छोटी बहू राधिका मर्चेंट की मां और एनकोर हेल्थकेयर की मैनेजिंग डायरेक्टर शैला मर्चेंट का कहना भी है.

Photo: Instagram

शैला मर्चेंट ने हाल ही में ‘हर साइड ऑफ द स्टोरी’ पॉडकास्ट में अपनी बेटियों अंजलि मर्चंट और राधिका के साथ अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की और बताया कि आखिर उनकी बेटियों के साथ उनका बॉन्ड कैसा है.

Photo: Instagram

शैला ने हंसते हुए कहा, 'मैं अपनी बेटियों में खुद को देखती हूं. बस उम्मीद है कि उन्हें मेरी इंपेशेंस विरासत में न मिले. मैंने अब पेशेंस (धैर्य) रखना सीख लिया है, लेकिन पहले ऐसा नहीं था.'

Photo: Instagram

बातचीत के दौरान माहौल तब और मजेदार हो गया जब उन्होंने बेटियों की मांओं को सलाह दी कि, 'बेटियों को बहुत सारे कपड़ों की शॉपिंग मत करने दो वरना रखने की जगह नहीं बचेगी.'

Photo: Instagram

शैला ने बताया कि उनके घर में उनकी दोनों बेटियां और वो एक-दूसरे के कपड़े शेयर करती हैं और साथ में शॉपिंग का मजा लेती हैं.

Photo: Instagram

शैला ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जैसे उन्हें अपने मायके में हमेशा सुकून मिलता था, वैसे ही वह चाहती हैं कि उनकी बेटियों को भी शादी के बाद उनके साथ वही अपनापन महसूस हो.

Photo: Instagram

अंबानी परिवार की छोटी बहू और अपनी छोटी बेटी राधिका के बारे में उन्होंने बताया, 'उसे खेल-कूद बहुत पसंद है, खासकर बैडमिंटन और बोर्ड गेम्स. ये आदत उसे अपने पिता से मिली है और वो आज भी बैडमिंटन खेलती है.'

Photo: Youtube/EkWomenGlobal

बातचीत के आखिर में शैला ने कहा कि उनके परिवार का रिश्ता प्यार, सम्मान और हंसी पर टिका है. 'हम तीनों में दोस्ती है, हम एक-दूसरे को समझते हैं, और सबसे जरूरी साथ में हंसते हैं.'

Photo: Instagram