समय की कमी के कारण नहीं कर पाते स्किन केयर, फॉलों करें 5 मिनट का ब्यूटी सीक्रेट

15 Dec 2025

Photo: Freepik

खूबसूरत और ग्लोइंग स्किन भला किस महिला को पसंद नहीं है, लेकिन कई बार समय की कमी के कारण वो अपनी स्किन का ध्यान नहीं रख पाती हैं.

Photo: Freepik

ऐसे में आज हम आपको क्विक और सिंपल स्किन केयर रूटीन बताने जा रहे हैं, 

Photo: Freepik

इस रूटीन की मदद से आप आसानी से ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं.

Photo: Freepik

ग्लोइंग स्किन पाने की दिशा में पहला कदम क्लींजिंग का है. इसके लिए फेस पर ऐसे क्लींजर का इस्तेमाल करें जो आपके स्किन से नेचुरल ऑयल को हटाए बिना उसे अच्छे से साफ करे.

क्लींजिंग

Photo: Freepik

फेस क्लीन करने के बाद अब वॉटर-बेस्ड टोनर का इस्तेमाल चेहरे पर करें. इससे चेहरे का PH बैलेंस बना रहता है.

टोनिंग

Photo: Freepik

टोनर के बाद चेहरे पर सीरम लगाएं. सीरम एजिंग साइन को कम करता है और स्किन पर ग्लो लाता है.

सीरम

Credit: Freepik

चाहे गर्मी हो या सर्दी चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाना कभी न भूलें. जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर से चेहरे से लेकर गर्दन तक मसाज किया करें.

मॉइश्चराइजर

Credit: Freepik

अब अंत में चेहरे पर सनस्क्रीन लगाना न भूलें. कम से कम SPF 30 वाला सनस्क्रीन जरूर लगाएं. यह आपके स्किन को सनबर्न और टैनिंग से बचाता है.

सनस्क्रीन

Credit: Freepik

इन सब के अलावा ग्लोइंग स्किन पाने के लिए खुद को हाइड्रेट रखने के लिए खूब पानी पिएं और स्ट्रेस फ्री रहें.

Credit: Freepik