07 Nov 2025
आजतक लाइफस्टाइल डेस्क
शादी जिंदगी का सबसे अहम फैसला होता है, जो आने वाले पूरे जीवन की दिशा तय करता है. इसलिए इसे सिर्फ प्यार, आकर्षण या समाज के दबाव में आकर करने की गलती नहीं करनी चाहिए.
Credit: Pixabay
शादी से पहले अपने पार्टनर को गहराई से समझना बेहद जरूरी है, उसका स्वभाव, सोचने का तरीका, व्यवहार, प्राथमिकताएं और भविष्य को लेकर उसकी सोच क्या है.
Credit: Pixabay
ऐसे में शादी से पहले कुछ जरूरी सवाल पूछने चाहिए. जवाब से आपको पता चल जाएगा कि आपका होने वाला पार्टनर वाकई आपके लिए सही है या नहीं.
Credit: Freepik
सबसे पहले अपने पार्टनर से पूछे कि क्या वो अभी शादी के लिए तैयार है? इसका जवाब बहुत कुछ साफ कर देगा.
Credit: Freepik
फिर पूछे कि वो अपने परिवार से कितना जुड़ाव रखता है. ये सवाल आपको ये समझने में मदद करेगा कि आपका पार्टनर पारिवारिक है या बहुत ज्यादा व्यक्तिगत सोच रखने वाला.
Credit: Freepik
सबसे जरूरी सवाल, पैसे को लेकर उसकी क्या सोच है? पैसा हर रिश्ते का एक बड़ा पहलू होता है. खर्च और बचत की सोच में सामंजस्य जरूरी है.
Credit: Freepik
ये भी जानने की कोशिश करें कि कोई ऐसी बात जो वो आपसे छुपा रहे हो? इससे आप उसकी ईमानदारी और स्पष्टता को भी आंक सकते हैं.
Credit: Freepik
आखिरी में ये जरूर पूछे कि क्या वो आपके करियर को उतना ही सम्मान देंगे जितना अपने को देते हैं? इससे पता चलेगा कि पार्टनर सिर्फ अपने बारे में सोचता है या आपके प्रोफेशन के बारे में भी.
Credit: Freepik