15 Dec 2025
All Photo: Freepik
आज हर दूसरा व्यक्ति अपने बढ़ते वजन से परेशान है. एक बार जब वजन बढ़ जाता है, तो इसे कम करना आसान नहीं होता.
लेकिन छोटी-छोटी आदतों को अपनाकर आप आसानी से अपना वजन कम कर सकते हैं.
अगर आप भी अपना वजन कम करना चाहते हैं, तो डिनर के बाद कुछ आदतों को अपने डेली रूटीन में शामिल करें.
रात में खाने के बाद टहलने से कैलीरी कम होती है और मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है, जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है.
रात को डिनर के बाद हर्बल टी या फिर ग्रीन टी पीने से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है, डाइजेशन बेहतर होता है और क्रेविंग कम होती है.,जिससे वजन कंट्रोल रहता है.
वजन कम करने के लिए 7-8 घंटे की नींद बेहद जरूरी है. नींद की कमी के कारण हार्मोनल इंबैलेंस होता है, जो भूख को बढ़ाता है, जिसके कारण वजन बढ़ता है.
ऐसे में अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो नींद से कभी समझौता न करें.
अगर आप वजन कम करना चाहते हैं, तो स्ट्रेस लेने से बचें. तनाव के कारण लोग ज्यादा और अनहेल्दी खाना खाने लगते हैं, जिससे वजन बढ़ जाता है. तनाव कम करने के लिए मेडिटेशन या फिर डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज करें.
इसके अलावा वजन कम करने के लिए जो सबसे ज्यादा जरूरी है, वो है हेल्दी लाइफस्टाइल और हेल्दी डाइट. जिसे कभी भी इग्नोर न करें.