18 Nov 2025
Credit: AI Generated
पहले जहां एक उम्र आने पर लोगों के बाद सफेद होते थे, वहीं आजकल कम उम्र के लोगों के भी बाल सफेद हो रहे हैं.
Credit: FreePic
जब किसी के कुछ बाल सफेद होते हैं तो अक्सर वे लोग उन सफेद बालों को खींचकर तोड़ देते हैं. जब आप ऐसा करते हैं तो आपने घर वालों से सुना होगा, सफेद बाल मत तोड़ो, वरना 10 और उग आएंगे.
Credit: FreePic
डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. शिवांगी राणा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके इसकी सच्चाई बताई है कि सफेद बाल यदि कोई तोड़ दे तो क्या होता है.
Credit: FreePic
डॉ. शिवांगी ने बताया, 'यह दावा बिल्कुल झूठा है. यह एक आम गलत फहमी है कि अगर आप एक सफेद बाल उखाड़ेंगे तो 10 और सफेद बाल उग आएंगे.'
Credit: FreePic
'ऐसा नहीं होता. हर रोम छिद्र में 1 बाल होता है इसलिए एक समय में केवल एक ही बाल निकलता है.'
Credit: FreePic
'इसके अलावा ऐसा कोई बायोलॉजिकल मैकेनिज्म नहीं है जो आस-पास के रोम छिद्र को संकेत दे कि एक सफेद बाल तोड़ा है तो उसकी जगह 10 सफेद बाल उगा दे.'
Credit: FreePic
'अगर आप सफेद बाल तोड़ने का सोच रहे हैं तो ऐसा न करें. ऐसा करने से आपको हेयर फॉलिकल्स को नुकसान हो सकता है.'
Credit: FreePic
'समय से पहले सफेद बाल आना युवाओं में एक आम चिंता है. जेनेटिक्स, पर्यावरण, डाइट और स्वास्थ्य जैसे कई कारण इसके पीछे हो सकते हैं.'
Credit: FreePic
'अगर आपकी उम्र 25 साल से कम है और आपके बाल सफेद होने लगे हैं तो आप कुछ खास सीरम ट्राई कर सकते हैं. आपको ऐंटीऑक्सिडेंट्स और कुछ दवाइयों की भी जरूरत हो सकती है. इसके लिए आप डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलें.'
Credit: FreePic